IPL Auction 2024: शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में कुल 8 खिलाड़ियों को खरीदा। इस नीलामी के बाद अब इस टीम के पास कुल 4.15 करोड़ रुपये बचे हैं। पंजाब ने जिन 8 खिलाड़ियों को खरीदा उसमें से सबसे महंगे तेज गेंदबाज हर्षल पटेल रहे जो इससे पहले आरसीबी का हिस्सा थे। इस सीजन में हर्षल पटेल को पिछले सीजन के मुकाबले ज्यादा दम पर पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया।
हर्षल पटेल को मिले 11.75 करोड़ रुपये
हर्षल पटेल को आईपीएल 2023 के बाद आरसीबी ने रिलीज कर दिया था और वह इस टीम के साथ 2021 में जुड़े थे। इस सीजन में हर्षल को आरसीबी ने 20 लाख में खरीदा था, लेकिन इसके बाद उन्हें इसी टीम ने फिर से 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था जिसकी वजह से आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था और अब उन्हें पंजाब ने पिछले बार से भी ज्यादा कीमत पर यानी 11.75 करोड़ रुपये देकर खरीद लिया।
इस सीजन में आरसीबी के लिए दूसरे महंगे खिलाड़ी रिली रोसो रहे और उन्हें इस टीम ने 8 करोड़ में खरीदा जबकि क्रिस वोक्स को पंजाब की टीम ने 4.20 करोड़ देकर अपने साथ शामिल किया। पंजाब की टीम ने इसके बाद अनकैप्ड खिलाड़ी विश्वनाथ प्रताप सिंह, तनय त्यागराज, प्रिंस चौधरी को उनके बेस प्राइस 20-20 लाख रुपये में खरीदा।
आईपीएल 2024 नीलामी में खरीदे गए पीबीकेएस के खिलाड़ी
हर्षल पटेल (11.75 करोड़ रुपये)
क्रिस वोक्स (4.20 करोड़ रुपये)
आशुतोष शर्मा (20 लाख रुपये)
विश्वनाथ प्रताप सिंह (20 लाख रुपये)
शशांक सिंह (20 लाख रुपये)
तनय त्यागराजन (20 लाख रुपये)
प्रिंस चौधरी (20 लाख रुपये)
रिले रोसो (8 करोड़ रुपये)
आईपीएल 2024 के लिए पंजाब किंग्स की टीम
शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुर्रन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा , शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसो।