इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन यानी आईपीएल 2024 के लिए नीलामी दुबई में किए जाने की संभावना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इसका आयोजन 15 से 19 दिसंबर के बीच कर सकती है। वहीं महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए नीलामी 9 दिसबंर को किए जाने की उम्मीद है। हालांकि महिला प्रीमियर लीग की नीलामी के लिए अभी किसी स्थान का चयन नहीं किया गया है, लेकिन इसके भारत में ही आयोजित किए जाने की संभावना है।
18 और 19 दिसंबर को हो सकती है नीलामी
आईपीएल 2024 की नीलामी को लेकर फ्रेंजाइजियों को कोई औपचारिक सूचना नहीं भेजी गई है, लेकिन क्रिकबज के मुताबिक इसका आयोजन दुबई में कराया जा सकता है। बीसीसीआई ने इसके लिए 15 से 19 दिसंबर का समय रखा है, लेकिन इस बात की संभावना है कि इसे 18 और 19 दिसंबर को कराया जा सकता है। पिछले साल यानी आईपीएल 2023 की नीलामी बीसीसीआई पहले इंस्ताबुंल में कराना चाहती थी, लेकिन बात में इसे कोच्चि में आयोजित किया गया था।
हालांकि ऐसा भी माना जा रहा है कि पिछले साल कोच्चि में इसका सफल आयोजन हुआ था ऐसे में इसे दुबई में कराए जाने की संभावता को खत्म भी किया जा सकता है। वैसे सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को यह बता दिया गया है कि इस बार की नीलामी गल्फ सिटी में कराया जा सकता है, लेकिन वह जगह कौन का होगा इसके बारे में अभी साफ नहीं है।
आईपीएल 2024 के लिए ट्रेंडिंग विंडो फिलहाल खुली है, लेकिन अभी तक आईपीएल फ्रेंचाइजी के बीच खिलाड़ियों की अदला-बदली की कोई रिपोर्ट नहीं है। इस बार तीन साल के विंडो का आखिरी साल है, इसलिए यह साफ नहीं है कि किसी तरह से ट्रेडिंग होगी, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ऐसे खिलाड़ी जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और जिनका वेतन ज्यादा है उन्हें टीमें रिलीज कर सकती है।