IPL Auction 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में पंजीकृत खिलाड़ियों की संख्या को 991 से घटाकर 405 कर दिया है। हालांकि, केवल पहले 86 खिलाड़ियों को ही नीलामी के लिए बुलाया जाएगा। बाकी एक्सीलरेटेड प्रॉसेस (त्वरित प्रक्रिया) का हिस्सा होंगे, जो 87वें नंबर के खिलाड़ी से शुरू होगी।

एक्सेलेरेटेड प्रक्रिया में हर फ्रेंचाइजी को 10 खिलाड़ियों के नाम जमा करने के लिए कहा जाएगा और पहले 86 में से अनबिके खिलाड़ियों की सूची के साथ केवल उन नामों को पढ़ा जाएगा। यदि आवश्यकता पड़ेगी तब त्वरित नीलामी का दूसरा दौर होगा।

आईपीएल नीलामी में एक और नियम टाई ब्रेकर का है। जब किसी खिलाड़ी को खरीदने के लिए चक्कर में दो फ्रेंचाइजीस के पर्स खाली हो जाएं तब ट्राई ब्रेकर नियम का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसी स्थिति में दोनों फ्रेंचाइजीस को लिखित में अपनी-अपनी बोली देने के लिए कहा जाता है।

जिस फ्रेंचाइजी की बोली ज्यादा होती है, खिलाड़ी उसका हो जाता है। रोचक बात यह है कि ‘टाई-ब्रेकर नियम’ के तहत खिलाड़ी को तो उतनी ही राशि मिलती है, जितनी फ्रेंचाइजी के पर्स में बची होती है, बाकी का धन बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के खाते में चला जाता है। यह नियम साल 2010 में चर्चा में आया था।