पैट कमिंस इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) की टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। वे क्रिकेट जगत में इन दिनों सुर्खियां बने हुए हैं। कारण है उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की नीलामी में इतिहास रच दिया है। वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी क्रिकेटर बन गए हैं।

कोलकाता में 19 दिसंबर 2019 को Indian Premier League (IPL) के अगले सीजन यानी 2020 के लिए हुई नीलामी में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा। उनसे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के नाम था। स्टोक्स आईपीएल 2017 के लिए हुई नीलामी में 14.5 करोड़ रुपए में बिके थे। उन्हें तब राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने खरीदा था।

कमिंस आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी क्रिकेटर बनने के अलावा एक और कारण से चर्चा में हैं। यह कारण उनका निजी है। दरअसल, आईपीएल से होने वाली इतनी बड़ी रकम का वे क्या करेंगे, के सवाल पर कमिंस का जवाब ही ऐसा था, जिस पर चर्चा होना लाजिमी है।

कमिंस ने इस सवाल पर कहा, ‘वास्तव में मुझे नहीं पता कि मैं इस रकम का क्या करूंगा? मेरी गर्लफ्रेंड बेकी बोस्टन जरूर उत्साहित है। उसने जो सबसे पहला सवाल पूछा था वह यह था कि अब हम इस पैसे से अपने डॉगी के लिए कुछ और खिलौने खरीद सकते हैं।’

कमिंस ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे से पहले मीडिया को बताया, ‘उसने (बेकी बोस्टन) अपनी प्रॉयरिटी तय कर दी हैं। मेरी पूरी कोशिश होगी कि इसमें कोई बदलाव न करूं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं, कि मुझे अपने आसपास अच्छे लोग मिले हैं। टीम में कई महान खिलाड़ी हैं, लेकिन मेरा परिवार और दोस्त भी हैं। मैं अब भी क्रिकेट खेलता हूं, क्योंकि मैं इसे प्यार करता हूं। जो सब कुछ हुआ है उसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं। मैं सभी का बहुत आभारी हूं।’

बता दें कि आईपीएल की नीलामी में एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा। वहीं, नाथन कूल्टर-नाइल को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच लंबी लड़ाई चली। अंत में मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये खर्च कर कूल्टर-नाइल को अपनी टीम में शामिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच को विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 4.4 करोड़ रुपये में खरीदा।