आईपीएल के अधिकारियों और सभी फ्रेंचाइजियों के बीच 15 दिसंबर सोमवार को अबु धाबी में एक बैठक हुई। आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले आयोजित इस मीटिंग में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा सभी टीमों को जानकारी दी गई कि आईपीएल 19 की शुरुआत 26 मार्च दिन गुरुवार से होगी। वहीं फाइनल मुकाबला रविवार 31 मई को खेला जाएगा।

IPL 2026 Auction: खाली स्लॉट, पर्स, वेन्यू से समय की जानकारी तक, जानें आईपीएल नीलामी की हर डिटेल

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल के सीईओ हेमंग अमीन द्वारा आगामी सीजन की तारीखों का खुलासा किया गया। हालांकि, अभी ओपनिंग मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है। गौरतलब है कि आरसीबी ने पिछला सीजन जीता था, तो नियम के अनुसार डिफेंडिंग चैंपियन अपना पहला मैच होम ग्राउंड पर खेलती है। 4 जून को हुई भगदड़ के हादसे के बाद बेंगलुरु के इस स्टेडियम पर बैन लगने की आवाजें उठी थीं।

डिप्टी सीएम ने दी थी जानकारी

ताजा जानकारी के अनुसार कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को राज्य सरकार की तरफ से आईपीएल मैच का आयोजन करने के लिए क्लीन चिट मिल चुकी है। अब यह अन्य इंतजामों पर निर्भर करेगा कि यहां मैच हो सकता है या नहीं। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने इसको लेकर कहा था,”हमें पूरी उम्मीद है कि चिन्नास्वामी में मैच होंगे। हमने निर्णय ले लिया है और गृहमंत्री के साथ मीटिंग के बाद हम पॉजिटिव सोच रहे हैं। गृहमंत्री इस पर क्रिकेट एसोसिएशन के साथ बात करेंगे।”

IPL Auction: आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले 5 खिलाड़ी, 2026 की नीलामी में नहीं टूट पाएगा रिकॉर्ड

अबु धाबी में होगा आईपीएल ऑक्शन

आईपीएल 2026 के लिए नीलामी का मंच अबु धाबी में सज चुका है। एतिहाद एरिना में 16 दिसंबर दोपहर में मिनी ऑक्शन शुरू होगा। 350 से ज्यादा खिलाड़ियों का नाम टेबल पर आएगा। जिसमें से अधिकतम 77 लोगों की ही किस्मत खुल सकती है। केकेआर की टीम सबसे बड़े पर्स के साथ उतरेगी। एक टीम अपने साथ अधिकतम 25 खिलाड़ी जोड़ सकते है जिसमें अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।