SRH AI Playing 11 IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में काफी खराब रहा था जबकि ये टीम काफी मजबूत थी। इस टीम की बैटिंग लाइनअप इतनी तगड़ी थी कि वो किसी भी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ सकते थे, लेकिन 2025 में ऐसा नहीं हो सका और अभिषेक, हेड, क्लासेन, इशान किशन, नितीश रेड्डी सबने निराश किया। ये टीम इस सीजन में 10 में से छठे स्थान पर रही थी, लेकिन अब इस टीम के पास आईपीएल 2026 में बेहतरीन प्रदर्शन करने का फिर से अच्छा मौका होगा।
एआई ने आईपीएल 2026 के लिए हैदराबाद की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया
आईपीएल 2026 के लिए हुई मिनी नीलामी में हैदराबाद ने अपने साथ 10 खिलाड़ियों को जोड़ा और ये टीम अब काफी अच्छी नजर आ रही है। इस टीम ने अपने साथ लियाम लिविंगस्टोन, शिवम मावी, जैक एडवर्ड्स जैसे खिलाड़ियों को जोड़ा। हैदराबाद की बैटिंग तो अब भी जोरदार नजर आ रही है तो टीम की गेंदबाजी का स्तर भी अच्छा लग रहा है। अब अगले सीजन में इस टीम की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है इसका चयन एआई ने किया।
रोहित-डिकॉक ओपनर, तिलक नंबर 4; AI ने IPL 2026 के लिए किया मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 का चयन
एआई ने अगले सीजन के लिए हैदराबाद के ओपनर के रूप में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड को चुना जबकि तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए इशान किशन को रखा। तूफानी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को बैटिंग क्रम में चौथे नंंबर पर जबकि स्पिन ऑलराउंडर लियान लिविंगस्टोन को पांचवें स्थान पर रखा। इसके बाद एआई ने पेस ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को छठे स्थान पर जगह दी।
एआी ने सातवें स्थान के लिए स्पिन ऑलराउंडर अंकित वर्मा और हर्ष दुबे को रखा यानी इनमें से कोई एक इस नंबर पर स्थिति के हिसाब से फिट किए जा सकते हैं तो वहीं टीम में तेज गेंदबाज के रूप में कप्तान पैट कमिंस, हर्षल पटेल और जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया। इस प्लेइंग इलेवन में लेग स्पिनर जीशान अंसारी को भी जगह दी गई। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शिवम मावी और स्मरण रविचंद्रन को चुना गया।
गूगल जेमिनी द्वारा चुनी गई आईपीएल 2026 के लिए हैदराबाद की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, लियान लिविंगस्टोन, नितीश कुमार रेड्डी, अंकित वर्मा/हर्ष दुबे, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी।
इम्पैक्ट प्लेयर- शिवम मावी, स्मरण रविचंद्रन।
आईपीएल 2026 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, आर. स्मरण, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, कामिंदु मेंडिस, हर्षल पटेल, ब्रायडन कार्से, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा, जीशान अंसारी, शिवांग कुमार, सलिल अरोड़ा, साकिब हुसैन, ओंकार तरमाले, अमित कुमार, प्रफुल्ल हिंगे, क्रेन्स फुलेट्रा, लियाम लिविंगस्टोन, शिवम मावी, जैक एडवर्ड्स।
‘सभी फॉर्मेट का कप्तान बनने लायक नहीं हैं गिल’, पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी शुभमन की काबिलियत पर उठाए सवाल
