इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 19वें सीजन के ऑक्शन से जुड़ी कुछ बड़ी जानकारियां शुक्रवार को सामने आई हैं। इसके अनुसार सबसे बड़ी खबर आ रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स से पांच खिलाड़ी बाहर किए जाएंगे। इसके अलावा संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स में फिर से देख पाएंगे या नहीं इस पर असमंजस बना हुआ है। इसके अलावा डेविड मिलर, मिचेल स्टार्क और मयंक यादव जैसे कई बड़े खिलाड़ी ऑक्शन में इस बार नजर आएंगे।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2026 के ऑक्शन दिसंबर के दूसरे व तीसरे हफ्ते में हो सकते हैं। वहीं इसके लिए संभावित विंडो 13 व 15 दिसंबर की बताई जा रही है। इतना ही नहीं इस रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि फ्रेंचाइजियों के पास खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट सौंपने के लिए 15 नवंबर तक का समय है। इस तय तारीख तक हर टीम को बताना पड़ सकता है कि किन खिलाड़ियों को रखना है और किन्हें रिलीज करना है। मगर सबसे बड़ी खबर जो आ रही है वो यह कि सीएसके से पांच खिलाड़ी रिलीज किए जा सकते हैं।
किन खिलाड़ियों को CSK करेगी रिलीज?
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 के लिए अपनी टीम से कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करने का मन शायद बना लिया है। क्रिकबज की इस रिपोर्ट के मुताबिक दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, सैम करन और डेवोन कॉन्वे को सीएसके आगामी सीजन के लिए रिलीज कर सकती है। वहीं रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट के बाद टीम के पास अब पर्स में 9.75 करोड़ रुपए की राशि जुड़ भी चुकी है। ऐसे में आगामी ऑक्शन में टीम कई बड़े दांव लगा सकती है।
संजू सैमसन को लेकर सस्पेंस बरकरार?
वहीं कुछ वक्त पहले से ही यह खबर आ रही थी कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ सकते हैं। लेकिन ताजा रिपोर्ट के अनुसार अभी इस पर कुछ तय नहीं हो पाया है। देखना होगा कि 15 नवंबर से पहले तक फ्रेंचाइजी कोई ट्रेड करती है या फिर संजू को मनाने में कामयाब होती है। इसके अलावा टीम वानिंदु हसारंगा और महीश तीक्षाना को रिलीज कर सकती है। मगर इसमें भी एक पेंच फंस सकता है क्योंकि खबरें हैं कि कुमार संगाकारा वापस टीम के हेड कोच बन सकते हैं। ऐसे में यह रिलीज वाली अटकलें रुक भी सकती हैं।
ऑक्शन में लगेगा बड़े खिलाड़ियों का जमावड़ा
इसके अलावा आगामी ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों का जमावड़ा लग सकता है। इस ऑक्शन में टी नटराजन, मिचेल स्टार्क, आकाश दीप, मयंक यादव और डेविड मिलर जैसे बड़े नाम आ सकते हैं। देखना होगा कौन सी टीमें इन पर दांव लगाएंगी। इसके अलावा केकेआर अपने 23.75 करोड़ के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर पर क्या फैसला लेती है यह भी देखने वाली बात होगी।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के घातक ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन आगामी आईपीएल के लिए फिट हैं। पिछले सीजन वह इंजरी के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे। अब वह फिट हैं और अगर वह आईपीएल ऑक्शन में आते हैं तो सबसे बड़ा नाम इस नीलामी का वही बन सकते हैं। देखना होगा कि उन पर कौन सी टीमें बोली लगाती हैं।