भारत के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने उन खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में महंगे बिक सकते हैं। बांगड़ के मुताबिक गुजरात टाइटंस के पूर्व खिलाड़ी डेविड मिलर पर इस बार फ्रेंचाइजी जमकर बोली लगा सकते हैं क्योंकि वो एक शानदार फिनिशर हैं और निचले क्रम पर वो कई टीमों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। मिलर उन टीमों के लिए भी शानदार साबित हो सकते हैं जो डेथ ओवरों में पारी खत्म करने में संघर्ष कर रही हैं।

डेविड मिलर बिक सकते है सबसे महंगे

हाई-प्रेशर की स्थिति में मैच को कौन फिनिश करेगा इस पर सभी फ्रेंचाइजी की नजर रहती है और इसके लिए अनुभवी खिलाड़ियों की डिमांड रहती है। ऐसे में बांगड़ का मानना है कि मिलर नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं।

जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए बांगर ने कहा कि डेविड मिलर इस नीलामी में टॉप तीन सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं। कई टीमों को उनकी फिनिशिंग क्षमता वाले खिलाड़ी की जरूरत है। उदाहरण के लिए गुजरात टाइटंस को उनके अनुभव से फायदा होगा जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स भी उन्हें टारगेट कर सकती है खासकर आंद्रे रसेल के रिटायरमेंट और उनके पास अच्छे-खासे पैसे होने की वजह से।

IND U19 vs PAK U19: वैभव का फ्लॉप शो, एरोन जॉर्ज का अर्धशतक; भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए दिया 241 का टारगेट

मिलर के अलावा बांगर ने इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो पर भी ध्यान दिलाया जिनकी वर्सेटिलिटी और अवेलेबिलिटी उनकी मार्केट वैल्यू को काफी बढ़ा सकती है। बेयरस्टो की टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज और विकेटकीपर दोनों के तौर पर योगदान देने की क्षमता उन्हें उन फ्रेंचाइजी के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती है जो अपनी लाइन-अप में बैलेंस और गहराई चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जॉनी बेयरस्टो विकेटकीपर और टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर दोहरा फायदा देते हैं।

बांगड़ ने आगे कहा कि उनका रिकॉर्ड अच्छा है और क्योंकि वह अभी सिर्फ टी20 क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं इसलिए उनकी पूरी अवेलेबिलिटी उन्हें और भी मजबूत दावेदार बनाती है। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमें रेस में हो सकती हैं। दिल्ली को जेक फ्रेजर-मैकगर्क को रिलीज करने के बाद एक टॉप-ऑर्डर विकल्प की जरूरत है, जबकि केकेआर भी क्विंटन डिकॉक और रहमानुल्लाह गुरबाज के अलावा सीमित विकल्पों को देखते हुए उन पर विचार कर सकती है।