IPL 2025 RR Palying 11 for IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में 9 खिलाड़ियों को खरीदा जबकि रविंद्र जडेजा और सैम करन को सीएसके से तो वहीं डोवोवन फरेरा को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया था। राजस्थान ने इस नीलामी में स्पिनर रवि बिश्नोई को सबसे महंगा यानी 7.20 करोड़ पर खरीदा और अब इस टीम में कुल 23 खिलाड़ी हैं जो आईपीएल 2026 में दम दिखाने मैदान पर उतरेंगे।
राजस्थान की टीम काफी मजबूत और संतुलित नजर आ रही है जिसमें बल्लेबाजी क्रम में यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जैसे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं तो वहीं टीम में कई शानदार ऑलराउंडर हैं जिसमें सैम करन, रविंद्र जडेजा शामिल हैं। गेंदबाजी की बात करें तो इस टीम में जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे जैसे बॉलर मौजूद हैं।
वैभव-यशस्वी कर सकते हैं ओपन
अब सवाल ये है कि आईपीएल 2026 के लिए इस टीम की सबसे बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है। अगले सीजन में राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ फिर से वैभव सूर्यवंशी ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं जबकि तीसरे नंबर पर रियान पराग को मौका मिल सकती है जिन्होंने आईपीएल 2025 में इस टीम के लिए कुछ मैचों में कप्तानी की थी।
राजस्थान की बैटिंग क्रम में चौथे नंबर पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल हो सकते हैं जबकि पांचवें स्थान पर रविंद्र जडेजा नजर आ सकते हैं। इसके बाद शिमरोन हेटमायर और फिर सैम करन हो सकते हैं। गेंदबाजी की बात करें तो इसमें जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, रवि बिश्नोई और तुषार देशपांडे होंगे जबकि सैम करन और जडेजा भी टीम को गेंदबाजी विकल्प उपलब्ध कराएंगे। टीम में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में डोवोन फरेरा या फिर नांद्रे बर्गर हो सकते हैं।
आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, शिमरोन हेटमायर, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर- डोवोवन फरेरा/नांद्रे बर्गर
आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान की टीम
वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक, क्वेन मफाका, नांद्रे बर्गर, रविंद्र जडेजा, डोनोवोन फरेरा, सैम करन, रवि बिश्नोई, रवि सिंह, सुशांत मिश्रा, विग्नेश पुथुर, यश राज पुंज, एडम मिल्ने, कुलदीप सेन, बृजेश शर्मा, अमन राव पेराला।
आईपीएल 2026 मिनी नीलामी में राजस्थान द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी
रवि बिश्नोई (7.20 करोड़), रवि सिंह (95 लाख), सुशांत मिश्रा (90 लाख), विग्नेश पुथुर (30 लाख), यशराज पुंजा (30 लाख), अमन राव (30 लाख), ब्रिजेश शर्मा (30 लाख), कुलदीप सेन (75 लाख), एडम मिल्ने (2.40 करोड़)।
