RR AI Playing 11 IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में यानी आईपीएल के पहले ही सीजन में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था, लेकिन उसके बाद ये टीम कभी चैंपियन नहीं बन पाई, लेकिन एक बार फिर से ये टीम आईपीएल 2026 में विनर बनने के लिए जोर लगाएगी।
एआई ने चुनी राजस्थान की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
आईपीएल 2026 में राजस्थान की टीम कुछ बदली-बदली की नजर आएगी क्योंकि अब संजू सैमसन इस टीम का हिस्सा नहीं हैं और कुछ नए खिलाड़ी इस टीम के साथ जुड़े हैं। राजस्थान की टीम के पास अच्छे बल्लेबाज, गेंदबाज साथ ही ऑलराउंडर की कोई कमी नहीं है। इस फ्रेंचाईजी ने रविंद्र जडेजा और सैम करन को अगले सीजन के लिए सीएसके से ट्रेड भी किया था जिससे टीम और भी मजूबत नजर आ रही है।
अब आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है इसका चयन एआई ने किया है। गूगल जेमिनी और चैट जीपीटी ने इस टीम की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया जिसमें कुछ खिलाड़ी कॉमन रहे, लेकिन गूगल जेमिनी ने राजस्थान का कप्तान जडेजा को बनाया। जेमिनी का मानना है कि सबसे अनुभवी होने के कारण जडेजा को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है।
गूगल जेमिनी ने अपनी टीम में दो ऑलराउंडर समेत 8वें क्रम तक बल्लेबाजों को रखा तो वहीं चैट जीपीटी ने 7वें क्रम तक बल्लेबाजी रखते हुए टीम में तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी। इन दोनों ने ओपनर के रूप में यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी का चयन किया साथ ही रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर को टीम में जगह दी। जेमिनी ने जहां अपनी टीम में तेज गेंदबाज के रूप में जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को चुना जबकि चैट जीपीटी ने अपनी टीम में फास्ट बॉलर के रूप में जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे और नांद्रे बर्गर को जगह दी।
गूगल जेमिनी द्वारा चुनी राजस्थान की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, डोनोवेन फरेरा, रविंद्र जडेजा (कप्तान), सैम करन, रवि बिश्नोई, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा।
चैट जीपीटी द्वारा चुनी राजस्थान की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविंद्र जडेजा, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, रवि बिश्वोई, तुषार देशपांडे, नांद्रे बर्गर।
