IPL 2026 Rajasthan Royals Retained Players Full List: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अब अपनी रिलीज और रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। इसकी डेडलाइन से पहले ही यह सामने आ चुका था कि राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन और नितीश राणा जैसे बड़े खिलाड़ियों को ट्रेड आउट कर दिया है। वहीं रविंद्र जडेजा, सैम करन और डोनोवोन फरेरा की टीम में एंट्री हुई है। इसके अलावा टीम ने अब वैभव सूर्यवंशी समेत 13 खिलाड़ियों को रिटेन भी कर लिया है।

राजस्थान रॉयल्स ने आगामी नीलामी से पहले अब अपने स्क्वाड में कुल 16 खिलाड़ी कंफर्म कर लिए हैं। वहीं टीम ने सात खिलाड़ियों को टीम से रिलीज भी कर दिया है। आगामी ऑक्शन में अब राजस्थान के पास कुल 9 और खिलाड़ियों को खरीदने के स्लॉट बाकी रहेंगे। जबकि पिंक फ्रेंचाइजी राजस्थान की पर्स में खरीददारी के लिए 16.05 करोड़ रुपए मौजूद होंगे।

संजू सैमसन अब टीम के साथ नहीं हैं तो आगामी सीजन में रियान पराग टीम के कप्तान बनाए जा सकते हैं। वहीं सीनियर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को भी यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। पिछले सीजन टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी। ऐसे में अब युवा कप्तान के नेतृत्व में टीम कुछ कमाल करना चाहेगी। टीम के पास ऑलराउंडरों और गेंदबाजों के साथ-साथ अच्छे बल्लेबाज भी मौजूद हैं।

राजस्थान रॉयल्स से रिलीज होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

कुणाल सिंह राठौर, वानिंदु हसारंगा, महीश तीक्षाना, फजलहक फारूखी, आकाश मधवाल, अशोक शर्मा, कुमार कार्तिकेय।

राजस्थान रॉयल्स के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट

वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, लुहान डी प्रेटोरियस, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक, क्वेन मफाका, नांद्रे बर्गर।

ट्रेड से राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए खिलाड़ी

रविंद्र जडेजा (सीएसके से), डोनोवोन फरेरा (दिल्ली कैपिटल्स से), सैम करन (सीएसके से)