IPL 2026 के लिए मिनी नीलामी का आयोजन 16 दिसंबर को दुबई में किया जाएगा। इस नीलामी में कई स्टार खिलाड़ियों की बोली लगेगी, लेकिन इस बार कौन खिलाड़ी ऐसा होगा जो सबसे उम्रदराज होगा यानी आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी वो कौन खिलाड़ी शामिल होगा जिसकी उम्र सबसे ज्यादा होगी उनके बारे में जानते हैं।
जलज सक्सेना होंगे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
इस आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जलज सक्सेना होंगे जो 15 दिसंबर को 39 साल के हो जाएंगे। मध्यप्रदेश का ये ऑलराउंडर मुंबई इंडियंस, और पंजाब किंग्स जैसी टीमों के लिए खेल चुका है। जलज को आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन चैंपियंस लीग 2014 में उन्होंने मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं साल 2021 में उन्होंने आईपीएल डेब्यू किया था।
जलज सक्सेना को आईपीएल में अपना टैलेंट दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में वो कमाल के परफॉर्मर रहे हैं जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया है। जलज ने अब तक 79 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 709 रन बनाए हैं और 86 विकेट भी लिए हैं। बल्लेबाजी में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 55 रन रहा है जबकि गेंदबाजी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 16 रन देकर 5 विकेट रहा है।
जलज ने बनाए हैं 9967 रन, लिए हैं 705 विकेट
जलज के ओवरऑल क्रिकेट करियर का बात करें तो उन्होंने फर्ल्स क्लास, लिस्ट ए और टी20 प्रारूप को मिलाकर कुल 9967 रन बनाए हैं जबकि इन तीनों प्रारूप में उन्होंने अपने करियर में कुल 705 विकेट भी लिए हैं। जलज सक्सेना एक शानदार ऑलराउंडर हैं, लेकिन उन्हें कभी भी भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि वो घरेलू स्तर पर अभी भी पूरी तरह से एक्टिव हैं और लगातार खेल रहे हैं।
