IPL 2026 Auction Venue, Timing, Purse Amount, Remaining Slot All Details: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का काउंटडाउन खत्म होने वाला है। मंगलवार 16 दिसंबर को अबु धाबी में आईपीएल की नीलामी होगी। इसमें करीब 350 खिलाड़ियों का नाम टेबल पर आएगा, जिसमें से अधिकतम 77 खिलाड़ियों की ही किस्मत खुल सकती है।

IPL 2026 Auction: नीलामी के लिए जुड़ा एक और खिलाड़ी का नाम, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उड़ाया था गर्दा

अगर सभी टीमों के बचे हुए खाली स्लॉट की बात करें तो कुल 77 स्थान ही सभी टीमों के मिलाकर खाली हैं। वहीं केकेआर की पर्स में सबसे ज्यादा रकम मौजूद है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की पर्स में भी भारी रकम मौजूद है। हाल ही में कुछ 35 नए नाम ऑक्शन के लिए जोड़े गए थे। फिर फ्रेंचाइजियों की रिक्वेस्ट पर अभिमन्यू ईश्वरन का भी नाम इस लिस्ट में जोड़ा गया।

किस बेस प्राइस के ब्रैकेट में कितने खिलाड़ी?

क्रमांकबेस प्राइसखिलाड़ियों की संख्या
12.00 करोड़ रुपये40
21.50 करोड़ रुपये9
31.25 करोड़ रुपये4
41.00 करोड़ रुपये17
575 लाख रुपये42
650 लाख रुपये4
740 लाख रुपये7
830 लाख रुपये227

वहीं अगर कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों की बात करें तो 16 कैप्ड भारतीय और 96 कैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। अनकैप्ड भारतीयों में 224 और अनकैप्ड विदेशियों में 14 नाम शामिल हैं।

कब, कहां और किस टाइम शुरू होगा ऑक्शन?

नीलामी का आयोजन 16 दिसंबर मंगलवार के दिन अबु धाबी के एतिहाद एरिना में होगा। ऑक्शन की शुरुआत यूएई के लोकल टाइम के अनुसार दोपहर 1 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होगी। इसका टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार की ऐप पर होगी।

किसकी पर्स में कितनी रकम और कितने खाली स्लॉट?

टीमकुल खाली स्लॉटविदेशी स्लॉटपर्स में मौजूद रकम (रुपए)
KKR13664.3 करोड़
CSK9443.40 करोड़
MI512.75 करोड़
RCB8216.40 करोड़
PBKS4211.50 करोड़
DC8521.8 करोड़
SRH10225.50 करोड़
RR9116.05 करोड़
GT5412.9 करोड़
LSG6422.95 करोड़

ऑक्शन में जोड़े गए नए खिलाड़ियों के नाम

विदेशी

  • दक्षिण अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक, कॉनर एज़थर हुइज़न, जॉर्ज लिंडे, बयांडा माजोला
  • श्रीलंका- ट्रैवीन मैथ्यूज, बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा, दुनिथ वेल्लालागे
  • इंग्लैंड- माइल्स हैमंड, डैन लेटेगन
  • अफगानिस्तान- अरब गुल
  • वेस्ट इंडीज – अकीम ऑगस्टे

तिलक वर्मा निकले विराट कोहली से आगे, ये टी20 आंकड़े बनाते हैं उन्हें टीम इंडिया का नया चेज मास्टर

भारत

अभिमन्यू ईश्वरन, सादिक हुसैन, विष्णु सोलंकी, साबिर खान, बृजेश शर्मा, कनिष्क चौहान, एरोन जॉर्ज, जिक्कू ब्राइट, श्रीहरि नायर, माधव बजाज, श्रीवत्स आचार्य, यशराज पुंजा , साहिल पारख, रोशन वाघसरे, यश दिचोलकर, अयाज खान, धुरमिल मटकर, नमन पुष्पक, परिक्षित वलसंगकर, पूरब अग्रवाल, ऋषभ चौहान, सागर सोलंकी, इज़ज सावरिया, अमन शेखावत।