इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए होने वाली नीलामी इस बार बड़े धमाके का संकेत दे रही है। ऑक्शन लिस्ट जारी होते ही साफ है कि फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। कुल 350 खिलाड़ी बोली के लिए उतर रहे हैं, जिनमें से 40 खिलाड़ियों ने 2 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बेस प्राइस कैटेगरी चुनी है।

दूसरी ओर, टीमों के पास सिर्फ 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 31 विदेशी खिलाड़ियों के लिए तय हैं। ऐसे में यह तय है कि अगले सीजन की टीमों को लेकर ऑक्शन टेबल पर बड़ी रणनीति, तेजी और हाई-प्रेशर बिडिंग देखने को मिलेगी। किस कैटेगरी में कितने खिलाड़ी शामिल हैं, यह जानना इस नीलामी को और भी रोचक बनाता है।

Exclusive: BCCI की नाक के नीचे बड़ा घोटाला: पैसा दो, टीम में घुसो, असली टैलेंट बाहर; 1.2 लाख में बन रहे ‘लोकल’ खिलाड़ी!

नीलामी 16 दिसंबर 2025 को अबुधाबी में होगी, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी। BCCI जल्द ही लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी साझा करेगा। तब तक के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहिए।

कितने स्लॉट खाली हैं?

इस बार कुल 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कड़ी स्क्रूटनी के बाद 350 खिलाड़ियों को छांटा। इनमें 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

‘भाई यह किस लाइन में आ गए…,’ IPL ऑक्शन से पहले अश्विन ने शेयर की सनी लियोनी की तस्वीर; फैंस हुए हैरान

इस बार अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की बड़ी संख्या यह दर्शाती है कि फ्रेंचाइजी युवा टैलेंट को ज्यादा मौके देने की तैयारी में हैं। दो करोड़ की सबसे ऊंची रिजर्व प्राइस कैटेगरी में 40 खिलाड़ी है, जो दिखाता है कि नीलामी में बड़ी बोली लगने वाली है।

कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों का पूरा विवरण

क्रमांककैप्ड/अनकैप्ड खिलाड़ीखिलाड़ियों की संख्या
1कैप्ड (भारतीय)16
2कैप्ड (विदेशी)96
3अनकैप्ड (भारतीय)224
4अनकैप्ड (विदेशी)14
कुल350

बेस प्राइस के आधार पर खिलाड़ियों की पूरी सूची

क्रमांकबेस प्राइसखिलाड़ियों की संख्या
120040
21509
31254
410017
57542
6504
7407
830227
कुल350