इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के मिनी ऑक्शन में 215.45 करोड़ में कुल 77 खिलाड़ी बिके। इनमें से 29 विदेशी खिलाड़ी थे। आईपीएल के 19वें सत्र का ऑक्शन दो अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा के नाम रहा। अबुधाबी में मंगलवार (16 दिसंबर) को यूपी के रहने वाले और शिक्षामित्र के बेटे प्रशांत को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इतनी ही रकम में चेन्नई सुपर किंग्स ने कार्तिक शर्मा को भी खरीदा। इस सौदे के कारण दोनों आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने।
IPL 2026 Auction: 215.45 करोड़ में 77 खिलाड़ी बिके, ये है नीलामी में सोल्ड सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
आईपीएल 2026 ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ में खरीदा। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी और तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। श्रीलंका के मथिशा पथिराना को 18 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा। लियाम लिविंगस्टोन को एक्सलरेटेड ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ में खरीदा।
एक अन्य अनकैप्ड खिलाड़ी जम्मू कश्मीर के आकिब नबी को 8.40 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। मंगेश यादव को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5.20 करोड़ में खरीदा। कई बड़े नामों के लिए कुछ खास बोली नहीं लगी। वेंकटेश अय्यर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा। रवि बिश्नोई को राजस्थान रॉयल्स ने 7.20 करोड़ में खरीदा।
बता दें कि वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने बिश्नोई 11 करोड़ में रिटेन किया था। एक्सलरेटेड ऑक्शन में सरफराज खान को चेन्नई सुपर किंग्स और पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। दोनों 75 लाख के बेस प्राइस में बिके। राहुल चाहर को लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 5.20 करोड़ में खरीदा। स्टीव स्मिथ के लिए बोली नहीं लगी।
IPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ में KKR ने खरीदा, आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी
IPL 2026 Mini Auction LIVE Updates: सरफराज खान अनसोल्ड
सरफराज खान की बोली के साथ पहले सेट का ऑक्शन समाप्त हुआ। 75 लाख बेस प्राइस वाले सरफराज अनसोल्ड रहे।
कैमरन ग्रीन के लिए बोली जारी है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपने अपने साथ जोड़ने की दिलचस्पी दिखाई। 13.60 करोड़ रुपये की बोली के बाद राजस्थान रेस से बाहर हुई। चेन्नई सुपर किंग्स की एंट्री हुई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ में खरीदा। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड टूटा। आईपीएल 2024 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 24.75 करोड़ में खरीदा था।
IPL 2026 Mini Auction LIVE Updates: पृथ्वी शॉ-कॉनवे अनसोल्ड
75 लाख बेस प्राइस के साथ पृथ्वी शॉ और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे 2 करोड़ बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहे।
IPL Auction 2026 LIVE: दिल्ली कैपिटल्स से खेलेंगे डेविड मिलर
साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर को 2 करोड़ बेस प्राइस में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े। वह आईपीएल 2026 के ऑक्शन में बिकने वाले पहले खिलाड़ी रहे।
IPL Auction 2026 LIVE: जेक फ्रेजर मैक्गर्क अनसोल्ड
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 मिनी ऑक्शन की शुरुआत हो गई है। सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर मैक्गर्क के लिए बोली लगी और वह अनसोल्ड रहे।
IPL 2026 Mini Auction LIVE Updates: आईपीएल ऑक्शन शुरू
आईपीएल 2026 का ऑक्शन शुरू हो गया है। आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल फिलहाल सभा को संबोधित कर रहे हैं।
IPL 2026 Mini Auction LIVE Updates: थोड़ी देर में शुरू होगी नीलामी
आईपीएल 2026 ऑक्शन थोड़ी देर में शुरू होगा। भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे ऑक्शन शुरू होगा। सबसे पहले 2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की बोली लगेगी।
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी। साफ है वह किसी बड़े खिलाड़ी को अपने साछ नहीं जोड़ेगी।
IPL 2026 Auction: बीसीसीआई ने किया खेला! कैमरन ग्रीन नहीं पार कर पाएंगे 18 करोड़ का आंकड़ा, जानें वजह
IPL Auction 2026 LIVE: नीलामी में सभी 10 टीमों के पर्स में है कितनी धनराशि और जगहें
IPL Auction 2026 LIVE: मथीशा पथिराना पर दांव नहीं लगाएगी CSK?
माना जाता है कि मधीशा पथिराना ने अपने गेंदबाजी एक्शन में बदलाव किया है, लेकिन क्या चेन्नई सुपर किंग्स की उनमें दिलचस्पी लेगी यह एक बड़ा सवाल है। इस सूची में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी भी हैं, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय सर्किट में पहले ही अपना नाम बना लिया है और आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष खिलाड़ियों में से एक हैं।
IPL Auction 2026 LIVE: मधीशा पथिराना पर LSG लगा सकती है बड़ी बोली
मथीशा पथिराना को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया था, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स (22 करोड़ 95 लाख रुपये) जैसी टीम आक्रामक बोली लगा सकती हैं, क्योंकि मोहम्मद शमी और अधिकतर चोटिल रहने वाले मयंक यादव की मौजूदगी के बावजूद उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण कमजोर है।
IPL Auction 2026 LIVE: अशोक शर्मा पर भी अच्छी बोली लगने की उम्मीद
अनकैप्ड भारतीयों में अशोक शर्मा पर भी अच्छी बोली लगने की उम्मीद है। वह पहले आईपीएल टीम का हिस्सा रह चुके हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
IPL Auction 2026 LIVE: युवा प्रशांत वीर और मुकुल चौधरी भी आ सकते हैं सुर्खियों में
अनकैप्ड भारतीय प्रशांत वीर और मुकुल चौधरी बोली लगाने वालों को आकर्षित कर सकते हैं, जबकि पृथ्वी शॉ और सरफराज खान भी उम्मीद करेंगे कि उन्हे 75 लाख रुपये के कम आधार मूल्य पर कोई खरीदार मिले।
IPL Auction 2026 LIVE: लिविंगस्टोन और डिकॉक भी छू सकते हैं नौ करोड़ का आंकड़ा
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। लियाम लिविंगस्टोन और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक भी 10 लाख डॉलर (नौ करोड़ रुपये) का आंकड़ा छू सकते हैं। क्विंटन डिकॉक ने बार-बार दिखाया है कि वह बल्ले से मैच विजेता हैं और विकेटकीपर के रूप में भी बहुत भरोसेमंद हैं।
IPL Auction 2026 LIVE: केकेआर को लेने होंगे समझदारी भरे फैसले
वेंकटेश अय्यर के मामले में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनकी बोली 10 करोड़ रुपये से ऊपर जाती है, जो उनके कौशल और काबिलियत को देखते हुए एक बोली होगी। छोटी नीलामी में राइट टू मैच (RTM) कार्ड इस्तेमाल करने का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए अगर कोलकाता नाइट राइडर्स को वेंकटेश को फिर से लेना है तो कुछ समझदारी भरे फैसले करने होंगे।
आईपीएल नीलामी में अलग-अलग होगी बोली की रकम और सैलरी
आईपीएल नीलामी में बोली की रकम और खिलाड़ियों का वेतन दोनों अलग-अलग होगा, जिसमें बोली की रकम को टीम के कुल सालाना खिलाड़ी वेतन में से काटा जाएगा। इसका कारण आईपीएल का ‘अधिकतम फीस’ नियम है जिसके अनुसार छोटी नीलामी में किसी विदेशी खिलाड़ी की अधिकतम फीस सबसे अधिक कीमत (18 करोड़ रुपये) पर रिटेन किए गए खिलाड़ी और पिछली बड़ी नीलामी सबसे अधिक बोली (2025 में ऋषभ पंत के लिए 27 करोड़ रुपये) में से जो भी कम हो, वह होगी।
IPL Auction 2026 LIVE: कैमरन ग्रीन सैलरी 18 करोड़ ही रहेगी
ऐसी चर्चा है कि कैमरन ग्रीन आईपीएल नीलामी में सबसे अधिक कीमत वाले विदेशी खिलाड़ियों की सूची में हमवतन मिचेल स्टार्क (24 करोड़ 75 लाख रुपये) को पीछे छोड़ सकते हैं, लेकिन इसमें भी एक पेंच है। भले ही कैमरन ग्रीन की बोली 25 करोड़ रुपये से अधिक हो जाए, लेकिन फिर भी इस सत्र के लिए उनका वेतन 18 करोड़ रुपये ही रहेगा।
IPL Auction 2026 LIVE: जेसन होल्डर भी रेस में
तीसरे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जेसन होल्डर को लेकर भले ही काफी हल्ला नहीं हो, लेकिन वह आक्रामक बल्लेबाजी के अलावा प्रभावी गेंदबाजी करने में सक्षम हैं और कम विकल्पों के बीच टीम उनके लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं।
IPL Auction 2026 LIVE: केकेआर को 2 बल्लेबाज और एक ऑलराउंडर की दरकार
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल को भी रिलीज कर दिया है। वह नाइट राइडर्स के नए ‘पावर कोच’ होंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स को ऐसे में शीर्ष क्रम के दो अच्छे बल्लेबाज और एक ऑलराउंडर की दरकार है।
IPL Auction 2026 LIVE: कैमरन ग्रीन ने किया है प्रभावित
आईपीएल में कैमरन ग्रीन ने प्रभावित किया है। उन्होंने 29 मैच में 704 रन बनाने के अलावा 16 विकेट भी चटकाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी प्रारूपों में नियमित रूप से खेलते हैं और ऐसे में नीलामी में उनका आकर्षण का केंद्र होना लगभग तय है। जहां तक वेंकटेश का सवाल है तो कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वैंकी मैसूर को छोड़कर सभी का मानना है कि नीलामी में 23 करोड़ 75 लाख लाख रुपये की राशि काफी अधिक थी और अपने सबसे खराब सत्र में यह ऑलराउंडर इस राशि को सही ठहराने की कोशिश में ही लगा रहा।
छोटी नीलामी, बड़ी बोलियां
छोटी नीलामी (मिनी ऑक्शन) हमेशा बड़ी नीलामी से अधिक दिलचस्प होती है, क्योंकि फ्रेंचाइजी खास पसंद के साथ आती हैं और अलग-अलग कौशल वाले खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती हैं। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के लिए हमेशा से बड़ी बोलियां लगती रही हैं। इसे देखते हुए कैमरन ग्रीन, वेंकटेश अय्यर और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर सबसे अधिक दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य वाले खिलाड़ियों की सूची में हैं।
केकेआर-सीएसके में टक्कर?
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 13 खिलाड़ियों को खरीदना है और नीलामी में उसे मुख्य रूप से चुनौती चेन्नई सुपर किंग्स से मिलने की उम्मीद है। चेन्नई सुपर किंग्स के पास 43 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि उपलब्ध है।
इन तीन खिलाड़ियों की लग सकती है लॉटरी
कैमरन ग्रीन, भारतीय टीम से बाहर चल रहे वेंकटेश अय्यर और इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन पर भारी-भरकम बोली लग सकती है। कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे अधिक 64 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि उपलब्ध है और उसकी नजरें टीम को नए सिरे से तैयार करने पर टिकी होंगी।
नीलामी में 10 टीम के निशाने पर होंगे 77 खिलाड़ी
नीलामी में 10 टीम 77 खिलाड़ियों को खरीदने उतरेंगी और सभी टीम के पास मिलाकर 237 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि उपलब्ध है। मुंबई इंडियंस की हालांकि नीलामी में अधिक भूमिका नहीं होगी, क्योंकि उसके पास सिर्फ दो करोड़ 75 लाख रुपये उपलब्ध हैं। वह कुछ अनकैप्ड (जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो) खिलाड़ियों को उनके आधार मूल्य पर ही खरीद पाएगी।
कैमरन ग्रीन की बल्ले-बल्ले
विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के उपलब्ध नहीं होने के कारण कैमरन ग्रीन इंडियन प्रीमियर लीग की आईपीएल नीलामी में फायदे की स्थिति में रह सकते हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स तथा चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी टीम इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं।
26 मार्च से 31 मई के बीच होगा आईपीएल 2026
इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सत्र 26 मार्च से 31 मई की विंडो (टूर्नामेंट के लिए निर्धारित समय) के बीच होगा लेकिन यह देखना होगा है कि क्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) घरेलू मैदान बेंगलुरु में टूर्नामेंट के पहले मैच की मेजबानी कर पाएगा या नहीं। नियमों के अनुसार, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को टूर्नामेंट के पहले मैच की मेजबानी का मौका मिलना चाहिए, क्योंकि घरेलू टीम आरसीबी ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता था।
मिनी-नीलामी में लगती है रिकॉर्ड बोलियां!
IPL 2026 से पहले होने वाली मिनी-नीलामी में अक्सर रिकॉर्ड बोली लगती है, खासकर विदेशी क्रिकेटरों के लिए। भारतीय खिलाड़ियों की वैल्यू बनाए रखने और विदेशी सितारों को ज्यादा पैसे के लिए मिनी-नीलामी को टारगेट करने से रोकने के मकसद से, IPL पदाधिकारियों ने नियम लागू किया है जो मिनी-नीलामी में एक विदेशी खिलाड़ी द्वारा कमाई जाने वाली रकम की सीमा तय करता है।
