इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले छोटी नीलामी मंगलवार (16 दिसंबर) को होगी। 350 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से कुल 77 खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं। विदेशी खिलाड़ियों के लिए 30 स्लॉट खाली हैं। 110 विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के 20 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है। कैमरन ग्रीन और स्टीव स्मिथ वाली लिस्ट में एक भारतीय नाम निखिल चौधरी भी शामिल है।

आईपीएल 2026 ऑक्शन की बात करें तो कैमरन ग्रीन की काफी मांग रहने वाली है। उन्हें आईपीएल 2023 से पहले मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऑलराउंडर ने ऑक्शन में बतौर बल्लेबाज रजिस्टर किया है। गिल के साथ इस सूची में जैक फ्रेजर मैकगर्क शामिल हैं, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रिलीज किया है। आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने 9 मैच में 4 अर्धशतक जड़ थे। हालांकि, आईपीएल 2025 में 6 पारियों में 55 रन बनाने के बाद ड्रॉप हो गए।

कब, कहां और किस टाइम शुरू होगा IPL ऑक्शन? डिकॉक समेत 35 नए प्लेयर्स शामिल

क्या इस बार बिकेंगे स्टीव स्मिथ

अनुभवी स्टीव स्मिथ का नाम कैप्ड बैट्समैन के दूसरे सेट में है। स्मिथ ने आखिरी बार आईपीएल में 2021 में खेला था और पिछले दो ऑक्शन में उन्हें कोई नहीं खरीदा है। उभरते हुए स्टार कूपर कोनोली को पहली बार आईपीएल डील मिल सकती है। कोनोली के स्कॉर्चर्स और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम के साथी जाय रिचर्डसन भी 2024 में खेलने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

स्पेंसर जॉनसन-जेसन बेहरेनडॉर्फ भी लिस्ट में शामिल

स्पेंसर जॉनसन पिछले आईपीएल में पीठ में चोट लगने के बाद से खेल से दूर हैं। उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है। जॉनसन पीठ के स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबर रहे हैं। इसके कारण वह बीबीएल 15 से बाहर हो गए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ भी इस लिस्ट में हैं और बीबीएल 14 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहने के बाद वह टीमों की रडार पर रह सकते हैं।

IPL 2026: नीलामी में नहीं होंगे मैक्सवेल; सरफराज, पृथ्वी, अय्यर, ग्रीन जैसे खिलाड़ियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

निखिल चौधरी का नाम भी लिस्ट में

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में निखिल चौधरी का नाम अनकैप्ड ऑलराउंडर्स में शामिल है। हालांकि, आईपीएल की ओर से जारी लिस्ट में उनका नाम अनकैप्ड भारतीय ऑलराउंडर्स में शामिल है। उनकी घरेलू टीम पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) को बताया गया है। हालांकि, निखिल अब ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलते हैं। वह बीग बैश लीग और घरेलू क्रिकेट का हिस्सा हैं। ऐसा वह भारतीय क्रिकेट से संन्यास और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से एनओसी मिलने पर ही कर सकते हैं। हालांकि, वह अब भारतीय नागरिक हैं।

IPL 2026 ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

कैमरन ग्रीन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्पेंसर जॉनसन, स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, डेनियल सैम्स, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, बेन मैकडरमॉट, कूपर कोनोली, विल सदरलैंड, ब्यू वेबस्टर, रिले मेरेडिथ, झाय रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, वेस एगर, बिली स्टैनलेक, निखिल चौधरी, जैक एडवर्ड्स।