इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 ऑक्शन का आयोजन अबु धाबी में 16 दिसंबर 2026 को होगा। इस ऑक्शन में कुल 350 खिलाड़ी शामिल होंगे। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने 1000 खिलाड़ियों का नाम काट दिया है। क्योंकि ऑक्शन से पहले कुल 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसके अलावा क्विंटन डिकॉक की सरप्राइज एंट्री सहित कुल 35 नए खिलाड़ी भी ऑक्शन लॉट में शामिल किए गए हैं।
आरसीबी, केकेआर से चेन्नई सुपर किंग्स तक, किस फ्रेंचाइजी के पर्स में कितना पैसा; देखें पूरी लिस्ट
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि क्विंटन डिकॉक का नाम ओरिजिनल लिस्ट में नहीं शामिल था। उनके नाम को कई टीमों की मांग के बाद इस लिस्ट में जोड़ा गया। उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए है। खास बात यह है कि इससे पहले जब वह आईपीएल का हिस्सा थे तो उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था और इसी पर केकेआर ने उन्हें खरीदा था।
कब, कहां और किस टाइम होगा ऑक्शन?
क्रिकबज ने बीसीसीआई के हवाले से बताया कि बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजियों को 8 दिसंबर की रात मेल भेजा जिसमें जानकारी दी गई कि, ऑक्शन में कुल 350 खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी। इसका आयोजन 16 दिसंबर मंगलवार के दिन अबु धाबी के एतिहाद एरिना में होगा। ऑक्शन की शुरुआत यूएई के लोकल टाइम के अनुसार दोपहर 1 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होगी।
बीसीसीआई के मुताबिक खिलाड़ियों की नीलामी पहले कैप्ड प्लेयर्स की बोली से होगी। जिसमें सबसे पहले बल्लेबाज, फिर क्रम के हिसाब से ऑल राउंडर, विकेटकीपर बल्लेबाज, तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाजों के नाम टेबल पर आएंगे। इसके बाद ही अनकैप्ड प्लेयर्स की प्रक्रिया शुरू होगी। कैमरन ग्रीन, डेविड मिलर, वेंकटेश अय्यर, डेवोन कॉन्वे, जेक फ्रेजर मैकगर्क जैसे खिलाड़ियों पर सभी की नजर हो सकती है।
T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ा झटका: जियोस्टार आईसीसी की 3 अरब डॉलर डील से पीछे हटा
ऑक्शन में जोड़े गए नए खिलाड़ियों के नाम
विदेशी
- दक्षिण अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक, कॉनर एज़थर हुइज़न, जॉर्ज लिंडे, बयांडा माजोला
- श्रीलंका- ट्रैवीन मैथ्यूज, बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा, दुनिथ वेल्लालागे
- इंग्लैंड- माइल्स हैमंड, डैन लेटेगन
- अफगानिस्तान- अरब गुल
- वेस्ट इंडीज – अकीम ऑगस्टे
भारत
सादिक हुसैन, विष्णु सोलंकी, साबिर खान, बृजेश शर्मा, कनिष्क चौहान, आरोन जॉर्ज, जिक्कू ब्राइट, श्रीहरि नायर, माधव बजाज, श्रीवत्स आचार्य, यशराज पुंजा , साहिल पारख, रोशन वाघसरे, यश दिचोलकर, अयाज खान, धुरमिल मटकर, नमन पुष्पक, परिक्षित वलसंगकर, पूरब अग्रवाल, ऋषभ चौहान, सागर सोलंकी, इज़ज सावरिया, अमन शेखावत।
