देवेंद्र पांडे। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने शुक्रवार को इस लीग को एक सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दिया था, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अब इसकी शुरुआत 16 मई से हो सकती है। वहीं फाइनल मुकाबला पहले 25 मई को होना था, लेकिन अब ये 30 मई को खेला जाएगा।
30 मई को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बीसीसीआई अब आईपीएल को 30 मई तक बढ़ाने की योजना बना रहा है। बीसीसीआई 16 मई से तीन जगहों पर इस लीग के बचे हुए मैचों को आयोजित करने की योजना बना रहा है। इस सीजन में अब कुल 16 जगहों पर मैच खेले जाने हैं और इन मैचों को चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में करवाया जा सकता है। इस सीजन का नया शेड्यूल रविवार रात तक आईपीएल फ्रेंचाइजियों को जारी कर दिया जाएगा। हालांकि कई टीमों के विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने घर वापस चले गए हैं जिन्हें वापस लाना बड़ी चुनौती होगी।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि आईपीएल के एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया था ऐसे में अब फाइनल मैच 25 मई की जगह 30 मई को खेला जाएगा और बचे हुए मैचों का आयोजन सिमित स्थानों पर ही करवाया जाएगा। सभी टीमों को शेड्यूल रविवार रात तक भेज दिया जाएगा। इस सीजन में अब 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबले बचे हैं और इस टूर्नामेंट को पूरा करने के लिए 2 सप्ताह हैं ऐसे में डबल हेडर मुकाबले ज्यादा हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ फ्रेंचाइजी अपनी टीम के विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुलाने की व्यवस्था कर रही है।
आपको बता दें इस इस लीग में अब तक 58 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में से 58वां मुकाबला बीच में ही रद्द कर दिया गया था। हालांकि इस मैच को फिर से पूरा करवाया जाएगा या नहीं इसको लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं है। पिछले 58 मैचों की बात करें तो इसके बाद अंकतालिका में गुजरात अभी पहले नंबर पर है जबकि आरसीबी दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमों के 16-16 अंक हैं। वहीं ऑरेंज कैप अभी सूर्यकुमार यादव के नाम पर है जबकि पर्पल कैप प्रसिद्ध कृष्णा के नाम है।