IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने बताया कि आईपीएल 2025 में दिल्ली के लिए कौन ओपन कर सकता है जो ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के एक्सप्लोसिव स्टैंड (ये दोनों हैदराबाद के ओपनर हैं) की बराबरी कर पाए। दिल्ली ने स्टब्स को आईपीएल 2024 में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें 10 करोड़ में रिटेन किया था। स्टब्स ने दिल्ली के लिए पिछले सीजन में 13 पारियों में 378 रन बनाए थे।
पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने ओपनिंग कांबिनेशन में तब तक बदलाव किए जब तक की जैक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने स्थिरता नहीं दिखाई थी। अब इस सीजन में दिल्ली के लिए ये बड़ी परेशानी होने वाली है कि टीम के लिए ओपन कौन करेगा। हालांकि ट्रिस्टन स्टब्स से इंडिया टुडे से बात करते हुए बताया कि दिल्ली के लिए कौन-कौन ओपन कर सकते हैं जो हैदराबाद की बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी हेड और अभिषेक की तरह से आतिशी बल्लेबाजी करें।
स्टब्स ने बताया कौन कर सकता है दिल्ली के लिए ओपन
दक्षिण अफ्रीका के इस युवा खिलाड़ी ने कहा कि टीम में केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस जेक फ्रेजर मैकगर्क जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो ओपन कर सकें। उन्होंने कहा कि उनकी टीम के लिए अहम ये है कि हर बल्लेबाज जोरदार प्रदर्शन करे और मैच जीतने में मदद करे। स्टब्स ने कहा कि मुझे लगता है कि जब पिछले साल जैक फ्रेजर आए थे तब उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। मुझे लगता है कि वो टॉप पर थे और अब फाफ भी टीम के साथ हैं साथ ही अक्षर भी अच्छी बैटिंग कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हमारे पास कई शानदार खिलाड़ी हैं जो टॉप ऑर्डर को बेहतर बना सकते हैं। मुझे लगता है कि ऐसा पूरी पारी में हो सकता है और हम मैच जीतने के तरीके खोज पाएंगे।
स्टब्स ने फाफ डु प्लेसिस के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के बारे में भी बात की और कहा कि वह इस सीजन में उनसे सलाह लेना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि ये काफी बड़ा होने वाला है। अगर वो आपके बगल में बैठे हैं और अगर वह कमरे में हैं तो आप जानते हैं कि वो वहां हैं। उनके पास क्रिकेट को लेकर इतना ज्ञान है और वो अपना अनुभव साझा करने के लिए तैयार हैं, इसलिए निश्चित रूप से मैं उनसे सलाह लेने की कोशिश करूंगा। उनके अनुभव से हर खिलाड़ी को मदद मिलने वाला है।