भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ा नाम है। उन्होंने अपनी मेहनत से कामयाबी हासिल की है। उनकी इस प्रतिभा को तराशने का श्रेय जिन लोगों को जाता है उनमें ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न का नाम भी शामिल है। वॉर्न ने राजस्थान रॉयल्स में रहते हुए जडेजा को ग्रूम किया। जडेजा को अनुशासन का पाठ भी शेन वॉर्न ने पढ़ाया।

शेन वॉर्न रविंद्र जडेजा से थे प्रभावित

शेन वॉर्न ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘नो स्पिन’ में जडेजा की काफी तारीफ की थी। उन्होंने लिखा, ‘हमने उसे (जडेजा को) उसी क्षण से पसंद कर लिया था जब हमने उसमें उत्साह देखा था। उसका अनुशासनहीन होना एक समस्या थी। अनुशानहीन होना कभी-कभी युवा खिलाड़ियों को गलत रास्ते पर ले जाता है। हमने कुछ चीज़ों को जाने दिया लेकिन मैं किसी ऐसे व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं कर सकता जो किसी भी चीज़ के लिए देर से आता है।’

जडेजा को बस से नीचे उतारा

उन्होंने अपनी किताब में बताया कि “रवि जडेजा हमेशा देर से आते थे। पहली बार, बैग और सामान को लेकर थोड़ी उलझन थी, इसलिए मैंने इसे अनदेखा कर दिया। दूसरी बार, बस सुबह 9 बजे ट्रेनिंद के लिए रवाना हुई और वह उसमें नहीं था, इसलिए उसे खुद ही मैदान पर जाना पड़ा और निश्चित रूप से, फिर से देर हो गई। ट्रेनिंग के बाद वापस आते समय, मैंने होटल के रास्ते के बीच में बस रोकी और कहा, ‘दोस्तों, आज सुबह फिर से कोई देर से आया। रवि, दोस्त, यहां उतरो और पैदल घर चलो। उसके एक साथी ने हंगामा किया, इसलिए मैंने उसे भी उतरने के लिए कहा और वे दोनों साथ में होटल वापस जा सकते हैं। उसके बाद कोई भी देर से नहीं आया।”

टीमों के लिहाज से आईपीएल का पूरा शेड्यूल

यहां देखें पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, शहर और टीमों की पूरी डिटेल्स
ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल