आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच रोमांच से भरा रहा। एक तरफ पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी निराशाजनक रही तो दूसरी ओर RCB के लिए विराट कोहली और रजत पडिक्कल की शानदार साझेदारी ने प्रशंसकों की उम्मीदों को जिंदा रखा। लेकिन इस मैच का असली हाइलाइट रहा विराट कोहली और पंजाब के तेज गेंदबाज हरप्रीत बरार के बीच स्टंप माइक पर हुई पंजाबी में बातचीत जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
स्टंप माइक ने खोला कोहली का मजेदार अंदाज
मैच के दौरान एक छोटे से वीडियो क्लिप में विराट कोहली और हरप्रीत बरार पंजाबी में बातचीत करते नजर आए। यह पल इतना दिलचस्प था कि फैंस इस बातचीत का मतलब समझने के लिए उत्सुक हो उठे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरीं। हर कोई जानना चाहता था कि आखिर कोहली ने बरार से ऐसा क्या कहा जो इतना वायरल हो गया।
कोहली की पंजाबी टिप्पणी का मतलब
कोहली ने बरार से पंजाबी में कहा 20 साल हो गए मुझे यहां, तेरे कोच को भी अच्छे से जानता हूं मैं। ऐसे ही स्टंप तोड़ा जाता है, तू हाथ कमजोर हो गए हैं अब तेरे।” हिंदी में इसका मतलब है कि कोहली ने बरार को चिढ़ाते हुए कहा कि उन्हें क्रिकेट में 20 साल हो गए हैं, वे बरार के कोच को भी अच्छे से जानते हैं और स्टंप तोड़ने का तरीका भी उन्हें पता है। साथ ही उन्होंने मजाक में बरार से कहा कि उनके हाथ अब कमजोर हो गए हैं।
फैंस का उत्साह और सोशल मीडिया पर चर्चा
कोहली की इस टिप्पणी ने फैंस का दिल जीत लिया। X पर कुछ फैंस ने इसे कोहली का आत्मविश्वास और हाजिरजवाबी बताया तो कुछ ने इसे मैदान पर उनके मजेदार व्यक्तित्व की झलक माना। एक यूजर ने लिखा “विराट भाई का स्वैग ही अलग है! पंजाबी में बरार को जवाब देकर दिल जीत लिया। वहीं एक अन्य फैन ने ट्वीट किया, “कोहली का ये अंदाज हमेंशा फैंस को बांधे रखता है, चाहे बल्ले से हो या बातचीत से।
कोहली का मैदान पर जादू
इस वायरल पल के अलावा कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से भी RCB के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। देवदत्त पडिक्कल के साथ उनकी साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और नाबाद 73 रनों की पारी के साथ उन्होंने आरसीबी को जीत भी दिलाई जिसके लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।