IPL 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान के लिए पहले तीन मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी रियान पराग को मिली है। रियान की कप्तानी में ये टीम पहले दो मुकाबले गंवा चुकी है और टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अब रियान एक और मैच में कप्तानी करेंगे और फिर संजू सैमसन ये जिम्मेदारी संभाल लेंगे यानी राजस्थान के चौथे मुकाबले से संजू टीम की कप्तानी करेंगे।
राजस्थान ने इस सीजन में वैभव सूर्यवंशी को अपनी टीम में शामिल किया था। वैभव इस सीजन में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं और सभी क्रिकेट फैंस इंतजार कर रहे हैं कि वो कब राजस्थान के लिए मैच खेलेंगे। वैसे तीसरे मैच में तो वैभव को चांस मिलने की संभावना कम है, लेकिन संजू के कप्तान बनने के बाद संभव है कि उन्हें मौका मिल जाए, लेकिन इसके लिए भी कुछ शर्त होगी।
नितीश के खराब प्रदर्शन के बाद ही वैभव की टीम में एंट्री संभव
इस वक्त हम राजस्थान की टीम को देखें तो यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ओपन कर रहे हैं जबकि रियान पराग तीसरे नंबर पर खेल रहे हैं तो चौथे नंबर पर नितीश राणा बैटिंग कर रहे हैं। पिछले दो मैचों में नितीश का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और टीम हारी भी है। अगर नितीश का ऐसा ही प्रदर्शन तीसरे मैच में भी रहता है तो संभव है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया जाए और टीम में वैभव की एंट्री हो।
वैभव के टीम में आने के बाद राजस्थान के लिए ओपनिंग यशस्वी जायसवाल और वैभव कर सकते हैं। वहीं संजू सैमसन का रिकॉर्ड तीसरे नंबर पर आईपीएल में अच्छा रहा है तो वो इस क्रम पर खेल सकते हैं जबकि रियान पराग एक बार फिर से चौथे नंबर पर बैटिंग करते नजर आ सकते हैं। रियान राजस्थान के लिए अब तक चौथे नंबर पर प्रभावी रहे हैं। वैसे वैभव का टीम में आना पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि नितीश राणा का बल्ला नहीं चले, लेकिन अगर वो लगातार रन बनाने में सफल नहीं हो पाते हैं तो उनका पत्ता कटना शायद तय है।
आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान की टीम
यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, संजू सैमसन, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, युद्धवीर सिंह चरक, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी।
