आईपीएल 2025 के 33वें मैच में वानखेड़े के मैदान पर दर्शकों को एक अजीब नजारा देखने को मिला, जिसमें हार्दिक पंड्या के एक बॉल पर दो बार विकेट का मौका तो मिला पर अंपायर ने उसे नॉट ऑउट करार दिया। आइए जानते हैं क्या है मामला…
गेंदबाजी के लिए आए हार्दिक पंड्या ने ट्रैविस हेड को एक तेज गेंद डाली, जिसे हेड ने हवा में उछाल दिया। गेंद सीधी डीप मिड विकेट पर खड़े विल जैक्स के हाथों में समा गई। पूरा MI कैंप और फैन्स खुशी से झूम उठे मानो एक अहम विकेट मिल गया हो।
लेकिन तभी मैदान में गूंजा नो-बॉल का सायरन! अंपायर ने हाथ उठाकर पुष्टि की कि गेंद ओवरस्टेप थी। MI की खुशी पलभर में निराशा में बदल गई।
अगली गेंद पर जो कि फ्री हिट थी, हार्दिक ने एक बार फिर हेड को फंसाने की कोशिश की। इस बार शॉट सेंटनर की ओर गया जिन्होंने कैच लपक लिया लेकिन यह फ्री हिट थी, इसलिए आउट नहीं दिया गया। हेड ने इस गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक बदल दी और MI को एक और झटका लग गया।
2024 में भी लक ने दिया था साथ
साल 2024 के एक आईपीएल मैच के दौरान अंशुल कंबोज की गेंद ने ट्रेविस हेड को चकमा दिया और ऑफ स्टंप को हिट कर दिया जिसके बाद स्टंप दूर जाकर गिरा लेकिन अंपायर ने उसे नो बॉल करार दिया था।
तेजी से जड़ दिए IPL के 1000 रन
इतना शानदार जीवनदान मिलने के बाद भी इस मैच में हेड कुछ खास नहीं कर सके और 29 गेंदों में मात्र 28 रन बनाकर आउट हुए जिसमें उन्होनें तीन चौके जड़े, हालांकि इस खतरनाक बल्लेबाज का बल्ला इस मैच में भले ही न चला हो लेकिन ट्रेविस सबसे तेजी से आईपीएल में 1000 रन पूरा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
यह ब्रेकिंग न्यूज है। अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें…