आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी और इस लीग में एक बार फिर से गेंद और बल्ले के बीज जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी। इस सीजन में कौन सबसे ज्यादा छक्के लगाता है इस पर सबकी निगाहें टिकी रहने वाली है, लेकिन अब तक आईपीएल के पिछले 17 सीजन तक किस बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
आईपीएल में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने जमकर अब तक छक्के लगाए हैं। कुछ बल्लेबाज तो ऐसे हैं जो अब इस लीग का हिस्सा नहीं हैं तो कुछ ऐसे हैं जो इसमें खेल रहे हैं और वो इस लिस्ट में और ऊपर जा सकते हैं। आइए बात करते हैं इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की जिसमें कई भारतीय भी शामिल हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के गेल के नाम, रोहित-कोहली दूसरे व तीसरे नंबर पर
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में फिलहाल क्रिस गेल नंबर 1 पर चल रहे हैं और उनके छक्कों की संख्या 357 है। वहीं दूसरे नंबर पर जो बल्लेबाज हैं वो रोहित शर्मा हैं और उनके छक्कों की संख्या 280 है यानी फिलहाल वो गेल से काफी पीछे हैं, लेकिन अगर वो कुछ सीजन में खेलते रहे तो उनसे आगे निकल सकते हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिनके नाम पर 272 छक्के दर्ज हैं।
इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर एमएस धोनी हैं जिन्होंने अब तक 252 छक्के जड़े हैं तो वहीं 251 छक्कों के साथ एबी डिविलियर्स पांचवें स्थान पर हैं। वहीं डेविड वार्नर छठे नंबर पर हैं जिन्होंने इस लीग में 236 छक्के लगाए थे तो वहीं किरोन पोलार्ड 223 छक्कों के साथ सातवें नंबर पर हैं। आठवें स्थान पर आंद्रे रसेल हैं जिन्होंने 209 छक्के जड़े हैं तो वहीं संजू सैमसन लिस्ट में 206 छक्कों के साथ नौवें स्थान पर है जबकि टॉप 10 की लिस्ट में आखिरी पायदान पर सुरेश रैना 203 छक्कों के साथ मौजूद हैं।
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के
357 – क्रिस गेल
280 – रोहित शर्मा
272 – विराट कोहली
252 – एमएस धोनी
251 – एबी डिविलियर्स
236 – डेविड वार्नर
223 – किरोन पोलार्ड
209 – आंद्रे रसेल
206 – संजू सैमसन
203 – सुरेश रैना