भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव अब क्रिकेट के मैदान तक पहुंच गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया। इस फैसले की वजह भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बताए गए हैं। इस बीच, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने BCCI के इस कदम का समर्थन करते हुए कहा कि यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए जरूरी था।

BCCI का सख्त फैसला

शुक्रवार दोपहर BCCI ने एक आधिकारिक बयान जारी कर IPL 2025 को तत्काल प्रभाव से एक हफ्ते के लिए निलंबित करने की घोषणा की। बोर्ड ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। देश में युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं और IPL में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया गया। सौरव गांगुली ने ANI से बातचीत में कहा, “देश में युद्ध जैसी स्थिति है। BCCI को यह फैसला लेना ही पड़ा, क्योंकि इसमें कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। उम्मीद है कि IPL जल्द शुरू होगा, क्योंकि टूर्नामेंट का एक अहम पड़ाव नजदीक है।”

गांगुली ने आगे कहा, “खासकर धर्मशाला, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, और जयपुर जैसे IPL के वेन्यू को देखते हुए यह फैसला जरूरी था। बीती रात जो कुछ हुआ, उसके बाद यह कदम उठाना अनिवार्य हो गया था। समय के साथ हालात बेहतर होंगे और मैच फिर से खेले जाएंगे। BCCI IPL को पूरा करेगा, और यह स्थिति जल्द खत्म हो जाएगी, क्योंकि पाकिस्तान ज्यादा समय तक इस दबाव को झेल नहीं पाएगा।”

धर्मशाला में बीच में रुका मैच, दर्शकों को निकाला गया

इस तनाव का असर गुरुवार को धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेले जा रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले पर भी पड़ा। पहली पारी के दौरान ही मैच को बीच में रोकना पड़ा। आयोजकों ने तुरंत दर्शकों को स्टेडियम से सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि दोनों टीमों को उनके ठिकानों तक सुरक्षित पहुंचाया गया। HPCA के सदस्य संजय शर्मा ने ANI को बताया, “भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते कल पंजाब और दिल्ली के बीच खेला जा रहा मैच सुरक्षा कारणों से बीच में ही रोकना पड़ा। लेकिन हमें पहले से ही ऐसी स्थिति की आशंका थी, इसलिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी, और सभी ऑपरेशन स्टाफ प्रशासन के संपर्क में थे। प्रशासन को इसकी पूरी जानकारी थी।”

वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली पहुंची टीमें

BCCI ने खिलाड़ियों और ब्रॉडकास्ट टीम की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक खास वंदे भारत ट्रेन की व्यवस्था की। इस ट्रेन के जरिए दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स के खिलाड़ी और ब्रॉडकास्ट टीम को धर्मशाला से दिल्ली लाया गया। पूरी टीम शुक्रवार को दिल्ली पहुंच गई। BCCI के इस त्वरित कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है, क्योंकि ऐसे संवेदनशील हालात में खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम थी।