IPL 2025: आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि टीम के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए और फैंस को निराश कर गए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गिल का जिस तरह का रिकॉर्ड रहा है उसे देखते हुए लग रहा था कि गिल बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इस मैच की पिच रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और इसे देखते हुए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। संजू के इस फैसले को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने सही साबित भी किया और तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर गिल को बोल्ड कर दिया। एक बार फिर से गिल अपनी कमी का शिकार हुए और अंदर आती गेंद पर आउट हो गए। गिल के लिए अंदर आती गेंद हमेशा से परेशानी का सबब रही है। आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ जब गिल 5 रन के अंदर क्लीन बोल्ड हुए। इसके अलावा अहमदाबाद में भी वो पहली बार आईपीएल में बोल्ड आउट हुए।
जोफ्रा ने गिल को किया क्लीन बोल्ड
जोफ्रा ने गिल को जिस गेंद पर आउट किया उसकी स्पीड 147.7 किमी प्रतिघंटे की थी। ये एक फुल लेंथ डिलीवरी थी जो ऑफ स्टंप पर थी। गिल शॉट लगाने में कुछ लेट हो गए और गिरने के बाद गेंद भी अंदर की तरफ स्विंग हुई और अंदरूनी किनारे से टकराकर ऑफ-स्टंप में जा गिरी। गिल गेंद की इस मूवमेंट से हैरान थे, लेकिन जब तक वो कुछ समझते गिल्लियां बिखर चुकी थी। गिल इस मैच में 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए।
जोफ्रा आर्चर के खिलाफ नहीं चलता है गिल का बल्ला
गिल का बल्ला आईपीएल में इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के खिलाफ नहीं चलता है। गिल ने इस लीग में अब तक जोफ्रा की 15 गेंदों का सामना किया है जिस पर सिर्फ 10 रन बनाए हैं और इन 15 गेंदों में 3 बार आउट हो चुके हैं। जोफ्रा के खिलाफ गिल का औसत 3.33 का है जबकि स्ट्राइक रेट 66.67 का है।