क्रिकेट की दुनिया में इस समय आईपीएल की धूम है। अब तक केवल छह ही मैच हुए हैं लेकिन रिकॉर्ड्स की लाइन लग गई है। फैंस एक से एक धमाकेदार पारी देखने का मौका मिल रहा है। आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों में बीते 24 घंटे में तीन मुकाबले हुए हैं और उनमें एक अनोखी हैट्रिक लगी। हालांकि इस हैट्रिक ने फैंस का दिल तोड़ दिया है।
तीन बल्लेबाजों ने खेली नाबाद 97 रन की पारी
मंगलवार को पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को मात दी। बुधवार को न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को मात दी और इसी दिन शाम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया। इन तीनों ही मैचों में एक ऐसा खिलाड़ी रहा जिसने अपनी टीम की जीत के लिए अहम योगदान तो दिया लेकिन वह सभी शतक से केवल तीन रन दूर रह गए। इत्तेफाक की बात यह कि तीनों ही मैच में 97 रन की पारी खेलने वाला नाबाद रहा।
श्रेयस अय्यर ने पंजाब को दिलाई जीत
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के मैच में श्रेयस अय्यर ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में नौ छक्के और पांच चौके लगाए। उनकी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। उन्होंने आखिरी ओवर में स्ट्राइक पर मौजूद शशांक सिंह को गेंद को लगातार हिट करने को कहा जिसकी वजह से अय्यर को स्ट्राइक नहीं मिली।
टिम सीफर्ट के सामने छोटा पड़ गया लक्ष्य
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच टिम सीफर्ट ने तूफानी पारी खेली। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 का लक्ष्य दिया। सीफर्ट ने आते ही अटैकिंग खेल दिखाया। वह भी 97 रन बनाकर नाबाद रहे। यह मैच 10 ही ओवर में खत्म हो गया। सीफर्ट छोटा लक्ष्य होने के कारण अपना शतक पूरा नहीं कर सके।
क्विंटन डिकॉक ने बनाए 97 रन
बुधवार शाम को केकेआर और आरआर के मैच में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने जमकर रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 97 रन बनाए। डिकॉक ने 61 गेंदों में 97 रन बनाए। इस पारी में छह छक्के और 8 चौके शामिल थे। केकेआर की टीम चेज कर रही थी और इसी कारण वह अपने शतक पूरे नहीं कर सके।