Mitch Owen replace Glenn Maxwell: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के बाकी के बचे मुकाबलों के लिए ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया। मैक्सवेल की जगह टीम में 23 साल के युवा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिच ओवेन को शामिल किया गया है।
मैक्सवेल इंजरी की वजह से आईपीएल 2025 के बीच से पंजाब की टीम से बाहर हो गए थे। मिच ओवेन ने शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में पेशावर जाल्मी के लिए खेला था और वो रविवार को पंजाब की टीम में शामिल हो गए।
पंजाब ने 3 करोड़ में मिच ओवेन को खरीदा
मैक्सवेल की अंगूली में फ्रैक्चर हो गया था और उसके बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। हालांकि वो अच्छी फॉर्म में नहीं थे, लेकिन उनके टीम में होने से टीम को संतुलन जरूर मिलता था। मिच ओवन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। पंजाब किंग्स ने उन्हें 3 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा है।
मिच ओवेन दाएं हाथ से बैटिंग करते हैं और वो दाएं हाथ से ही तेज गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने अब तक 34 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 184.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 646 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक शामिल हैं। टी20 में मिच का बेस्ट स्कोर 108 रन है। मिच ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अब तक खेले 34 मैचों में 10 विकेट भी लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 2 रन देकर 2 विकेट रहा है। मिच ओवेन इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में पेशावर जाल्मी के लिए खेल रहे थे।
ग्लेन मैक्सवेल के आईपीएल 2025 में प्रदर्शन की बात करें तो ये काफी निराश करने वाला रहा। उन्होंने इस सीजन में खेले 7 मैचों में 8.00 की खराब औसत और 97.96 की स्ट्राइक रेट के साथ 48 रन बनाए थे। इस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ 30 रन रहा था। वहीं इन मैचों में मैक्सवेल ने 13 ओवर गेंदबाजी की थी और 4 विकेट लिए थे। उनका बेस्ट प्रदर्शन गेंदबाजी में 5 रन देकर एक विकेट रहा था।