आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना पहला मैच 23 मार्च को हैदराबाद में खेलेगी। टीम ट्रेनिंग शुरू कर चुकी हैं। कप्तान संजू सैमसन सोमवार से पहले तक कैंप का हिस्सा थे। सोमवार शाम जैसे ही वह जयपुर पहुंचे बिना आराम किए, बिना कपड़े बदले और बिना होटल में चेकइन किए यह खिलाड़ी मैदान पर पहुंच गया।

राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया वीडियो

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे महज एक घंटे के अंदर वह एयरपोर्ट से ट्रेनिंग करने पहुंचे। वीडियो में दिखा कि संजू सैमसन शाम 6:20 बजे पर एयरपोर्ट पर उतरे। साढ़े छह बजे वह एयरपोर्ट से बाहर निकले।

एयरपोर्ट से सीधे मैदान पर पहुंचे सैमसन

संजू सैमसन यहां से गाड़ी में बैठे और शाम सात बजकर चार मिनट पर सवाई मान सिंह स्टेडियम पहुंच गए। उन्होंने पहले कुछ खिलाड़ियों से मुलाकात की और फिर अपने कपड़े बदले। वह ट्रेनिंग किट में नजर आए। शाम साढ़े सात बजे पर वह मैदान पर थे और टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ से गले मिले। द्रविड़ व्हीलचेयर पर थे। इस तरह सैमसन एयरपोर्ट से सीधा स्टेडियम पहुंच गए।

पिछले महीने संजू सैमसन की अंगुली की सर्जरी हुई थी। सैमसन बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे थे और अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह अभी विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं। अगर सैमसन फिट नहीं होते हैं तो ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग का विकल्प चुना जा सकता है। फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में भी जुरेल ने सैमसन की जगह विकेटकीपिंग की थी। बल्लेबाजी करते समय जोफ्रा आर्चर की गेंद पर संजू सैमसन की अंगुली में चोट लग गई थी।

टीमों के लिहाज से आईपीएल का पूरा शेड्यूल

यहां देखें पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, शहर और टीमों की पूरी डिटेल्स
ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल