लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपना कप्तान चुना है। टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं जिसमें से उसे केवल एक ही जीत मिली है। बुधवार को पंजाब किंग्स ने लखनऊ को उनके ही घर पर हराया। इस हार के बाद फैंस को मैदान पर फिर वही नजारा देखने को मिला था जो कि पिछले सीजन में विवाद बन गया था। बस फर्क यह था कि पिछली बार केएल राहुल थे और इस बार ऋषभ पंत।

ऋषभ पंत से नाराज दिखे संजीव गोयनका

मंगलवार को लखनऊ की टीम जब हारी तो ऋषभ पंत संजीव गोयनका से बात करते हुए नजर आए। संजीव के चेहरे पर गंभीर भाव नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में वह अंगुली दिखाकर पंत से बात करते हुए नजर आ। लखनऊ के कोचिंग स्टाफ में शामिल जहीर खान भी वहीं मौजूद थे। गोयनका ने इसके बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को गले से लगाया।

केएल राहुल के साथ वीडियो भी हुआ था वायरल

बीते सीजन में संजीव गोयनका एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह तत्तकालीन कप्तान केएल राहुल के साथ नजर आए थे। उस वीडियो में संजीव गोयनका केएल राहुल से गुस्से में कुछ कहते हुए नजर आए थे। उनके अग्रेसिव भाव फैंस को पसंद नहीं आए थे। लोगों ने राहुल जैसे बड़े खिलाड़ी से इस तरह से बात करने के लिए गोयनका को काफी ट्रोल किया। गोयनका ने इसके बाद राहुल को अपनी टीम का अहम हिस्सा बताया था। हालांकि राहुल को रिटेन नहीं किया। इससे साफ हो गया कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं था।

गोयनका ने ऑक्शन में 27 करोड़ रुपए में ऋषभ पंत को खरीदा। उन्होंने इसी खिलाड़ी को अपना कप्तान भी चुना। वहीं केएल राहुल के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए 14 करोड़ रुपए खर्च किए। राहुल दिल्ली के कप्तान नहीं बने। टीम ने ऋषभ पंत को रिलीज करके कमान अक्षर पटेल को दी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक सीजन में एक भी मैच नहीं गंवाया है।