ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पंजाब किंग्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वह आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 में पंजाब किंग्स में हमवतन ट्रेवर बेलिस की जगह लेंगे। रिकी पोंटिंग सात साल तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहने के बाद पंजाब किंग्स से जुड़े हैं। प्रीति जिंटा के सह-मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी।
रिकी पोंटिंग पंजाब किंग्स में शामिल होने पर उत्साहित
रिकी पोंटिंग ने पंजाब किंग्स की जारी प्रेस रिलीज में कहा, ‘मैं पंजाब किंग्स का बहुत शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे हेड कोच बनने का मौका दिया। मैं इस नए चैलेंज के लिए तैयार हूं। मेरी मालिकों और मैनेजमेंट से बात हुई है और हम आगे की चीजें देखने के लिए उत्साहित हैं। हम फ्रैंचाइजी के फैंस के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं जो कि सालों से टीम के साथ जुड़े हुए हैं। हम वादा करते हैं कि पंजाब किंग्स अब एक नई टीम के तौर पर दिखाई देगी।’
मुंबई और दिल्ली के कोचिंग स्टाफ में रह चुके हैं रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग 11 सीजन से आईपीएल में शामिल हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के कोच रहे हैं। इस दौरान उनकी टीम एक बार चैंपियन बनी और चार बार प्लेऑफ में पहुंची। एमएलसी में रिकी पोंटिंग वाशिंगटन फ्रीडम के हेड कोच बने थे। यह टीम पहली ही बार में खिताब जीतने में कामयाब रही थी। रिकी पोंटिंग 2021 से बिग बैश लीग की टीम होबार्ट हरिकैंस के हेड ऑफ स्ट्रेटिजी रहे हैं।
पंजाब किंग्स ने अब तक केवल एक ही फाइनल खेला है। साल 2014 में वह फाइनल में पहुंचे थे। इस टीम को उनके लगातार बदलाव के कारण ट्रोल किया जाता है। टीम बीतें सात में से पांच सीजन में टॉप 5 में नहीं पहुंच पाई। वहीं इस साल वह 10 टीमों में नौवें स्थान पर रहे थे। बीते दो सजीन में ट्रेवस इस टीम के कोच थे वहीं शिखर धवन कप्तान थे। इसके अलावा बांगड़ हेड ऑफ क्रिकेट डेवलेपमेंट थे वहीं सुनील जोशी स्पिन गेंदबाजी और चार्ल्स तेज गेंदबाजी कोच थे। इससे पहले अनिल कुंबले इस टीम के कोच रह चुके हैं।