RCB vs KKR IPL 2025 opener match: आईपीएल 2025 का पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच 22 मार्च को कोलकता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस मैच में केकेआर की कप्तानी जहां अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी तो वहीं आरसीबी की कमान रजत पाटीदार संभालेंगे। रहाणे बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेंगे और उन पर टीम से फिर से पिछले सीजन जैसा प्रदर्शन करवाने का दवाब होगा तो वहीं रजत भी बतौर कप्तान अपने डेब्यू सीजन में अपना रंग जमाना चाहेंगे।
विराट कोहली बनाम वरुण व सुनील नरेन
आरसीबी और केकेआर टीम की बात करें तो दोनों टीमों के पास अच्छे खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, लेकिन इस मुकाबले में विराट कोहली बनाम वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन का मुकाबला देखने में मजा आने वाला है। इसके पीछे वजह ये है कि कोहली पिछले कुछ समय से स्पिनर के खिलाफ ज्यादा नहीं चल पाते हैं और इस स्थिति में वरुण और नरेन विराट को जल्दी से जल्दी आउट करने की कोशिश करेंगे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कोहली किस तरह से केकेआर के इन दो धुरंधर स्पिनर का सामना कर पाते हैं।
आईपीएल में विराट कोहली और वरुण चक्रवर्ती का सामना पहले हो चुका है और दोनों के बीच के आंकड़ों की बात करें तो कोहली ने इस लीग में अब तक वरुण के 39 गेंदों का सामना किया है जिस पर उन्होंने 40 रन बनाए हैं। इस दौरान वो वरुण की गेंद पर सिर्फ एक बार आउट हुए हैं। कोहली ने वरुण की गेंद पर 2 चौके और एक छक्का लगाया है और उनका स्ट्राइक रेट 102.6 का रहा है जबकि औसत 40.0 का रहा है। इस आंकड़े से पता चलता है कि वरुण, कोहली को खुलकर खेलने का मौका नहीं देते।
अब कोहली और सुनील नरेन के बीच की प्रतिद्वंदिता की बात करें तो विराट ने अब तक सुनील नरेन की 118 गेंदों का सामना किया है और इस पर उन्होंने 127 रन बनाए हैं। इस दौरान सुनील ने कोहली को 4 बार आउट किया है जबकि कोहली ने नरेन की गेंदों पर 2 छक्के और 10 चौके लगाए हैं। नरेन के खिलाफ कोहली का स्ट्राइक रेट 107.6 का रहा है जबकि औसत 31.8 का रहा है। कोहली ने नरेन की 118 गेंदों में से 43 बॉल डॉट खेली है।