IPL 2025: आईपीएल 2025 में आरसीबी का मैच लखनऊ के साथ 9 मई को इकाना स्टेडियम में होना था, लेकिन इसी दिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। अगर ये मैच होता तो इसमें रजत पाटीदार की जगह जितेश शर्मा टीम की कप्तानी करते हुए नजर आते क्योंकि टीम के नियमित कप्तान इंजर्ड थे।
रजत पाटीदार की अंगुली में लगी थी चोट
रजत पाटीदार को 3 मई को सीएसके के खिलाफ मैच के दौरान अंगूली में चोट गई थी और उससे बाद ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक आरसीबी के कप्तान को स्प्लिंट पहनने और अगले 10 दिनों तक अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लेने के लिए कहा गया था। अब रजत को लेकर कुछ स्थिति साफ नहीं है ऐसे में माना जा रहा है कि आरसीबी के अगले मैच में जितेश शर्मा को कप्तानी का मौका दिया जा सकता है।
वैसे आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल अभी आना है और आरसीबी के अगले मैच तक अगर रजत फिट हो जाते हैं तो वो टीम की कमान संभाल सकते हैं। जितेश ने कहा कि उन्हें एलएसजी के खिलाफ आरसीबी की कप्तानी करने का मौका दिया गया, जो उनके और उनके परिवार के लिए बहुत बड़ी बात है। आरीसीबी के विकेटकीपर ने कहा कि वह पहले से ही सोच रहे थे कि देवदत्त पडीक्कल और रजत पाटीदार की जगह आखिर कौन लेगा। मेरे लिए रजत की जगह लेना बड़ी जिम्मेदारी थी।
जितेश ने आगे कहा कि हम लखनऊ के खिलाफ मैच जीत सकते थे। अंकतालिका में हमारी स्थिति अच्छी थी और यह सब मेरे दिमाग में चल रहा है। उन दो-तीन दिनों में कोचों और खिलाड़ियों के साथ मीटिंग, बल्लेबाजी क्रम साथ ही गेंदबाज को लेकर जिस तरह से चर्चा हो रही थी उससे मुझे काफी मजा आया।
आपको बता दें कि आरीसीबी रजत को लेकर पूरी सावधानी बरत रही है क्योंकि फ्रेंचाइजी चाहती है कि उनका कप्तान पूरी तरह से तैयार रहे साथ ही उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम के चयन के लिए भी उपलब्ध रखे। अब आईपीएल के 16 मई को फिर से शुरू होने की उम्मीद है और उ्म्मीद की जा रही है कि पाटीदार पूरी तरह से ठीक हो पाएंगे। अगर वो ठीक नहीं हो पाते हैं तो आरीसीबी को दूसरे विकल्प की तरफ देखना हो सकता है। वहीं टूर्नामेंट के आधिकारिक रूप से फिर से शुरू होने के बाद आरसीबी और एलएसजी के आमने-सामने होने की उम्मीद है।