Rahul Dravid became coach of Rajasthan Royals: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व हेड कोच रह चुके राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 से पहले अपनी टीम का हेड कोच नियुक्त किया। इससे पहले इस टीम के हेड कोच कुमार संगकारा थे जो अब टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के रूप में काम करेंगे। द्रविड़ 2015 के बाद यानी 9 साल के बाद फिर से इस टीम के साथ जुड़ गए हैं।

राहुल द्रविड़ बने कोच, संगकारा के साथ मिलकर करेंगे काम

पिछले दिनों ऐसी खबरें सामने आई थी कि कुमार संगकारा राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़कर केकेआर ज्वाइन कर सकते हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी ने साफ कर दिया है कि वो टीम के साथ जुड़े रहेंगे। यानी इससे साफ हो गया है कि कुमार संगकारा राजस्थान रॉयल्स के लिए ही काम करते हुए नजर आएंगे।

राजस्थान रॉयल्स ने जारी किए गए बयान में कहा कि राहुल द्रविड़ साल 2011 से लेकर 2015 तक राजस्थान टीम के साथ थे और अब वो कुमार संगकारा के साथ मिलकर काम करेंगे। राजस्थान रॉयल्स खेल समूह के सीईओ जैक लुश मैक्रम ने कहा कि द्रविड़ की असाधारण कोचिंग प्रतिभा हम भारतीय टीम के साथ देख चुके हैं। उनका हमारी टीम के साथ भी गहरा नाता रहा है और हमने खेल और टीम को लेकर उनका जुनून देखा है।

राजस्थान का हेड कोच बनाए जाने के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा कि विश्व कप के बाद मुझे लगा कि यह दूसरी चुनौती स्वीकार करने का सही समय है और रॉयल्स इसके लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले ने कहा कि हमने पिछले कुछ साल में बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन अभी भी काफी कुछ सीखना है और राहुल द्रविड़ की वापसी से हमारी तरक्की और तेज होगी।