आईपीएल 2025 के सीजन में पंजाब किंग्स, जो पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है, अब टॉप-2 में स्थान सुनिश्चित करने के लिए अपने आखिरी लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस के पास भी इस अंतिम लीग मैच को जीतकर टॉप-2 में जगह बनाने का शानदार अवसर है। हालांकि, इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स के खेमे से एक बुरी खबर सामने आई है, जो उनके प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल से जुड़ी है।

युजवेंद्र चहल पर क्या है ताजा अपडेट?

पंजाब किंग्स को टॉप-2 में जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए दो मैचों में से कम से कम एक में जीत जरूरी थी। लेकिन पिछले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ चहल मैदान पर नहीं उतर सके और टीम को हार का सामना करना पड़ा। पंजाब के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने बताया कि चहल दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में एक छोटी सी चोट (स्मॉल निगल) के कारण नहीं खेल पाए थे।

IPL 2025: बीच मैदान में इस गलती पर अपने ही साथी पर भड़के डीएसपी सिराज, कप्तान के आने पर कम हुआ गुस्सा

वहीं, ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, चहल की कलाई में चोट है, जिसके चलते वह आगामी लीग मैच में भी शायद न खेल सकें। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि वह प्लेऑफ के लिए पूरी तरह फिट होकर वापसी करेंगे।

युजी के न होने से बैकफुट पर होंगे किंग्स

आपको बताते चलें कि चहल अपनी टीम के मैच वीनिंग खिलाड़ी हैं जिन्होंने केकेआर के खिलाफ पंजाब के सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। कोलकाता के खिलाफ युजी ने अपने कोटे के चार ओवर में 28 रन देकर चार महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की थी। जिसके दम पर असंभव दिख रहे मैच पर पंजाब ने काबू किया। इस लिहाज से देखा जाए तो ऐसे मैचों में एक बड़े और अनुभवी खिलाड़ी की कमी पंजाब को खलेगी।

पंजाब के लिए टॉप-2 की राह नहीं आसान

पंजाब किंग्स ने 11 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाई है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने 13 में से 8 मैच जीते हैं और 17 अंकों के साथ अभी टॉप-2 में बनी हुई है। लेकिन अगर मुंबई इंडियंस 26 मई को होने वाले इस अहम मुकाबले में जीत हासिल करती है, तो वह चौथे स्थान से सीधे शीर्ष पर पहुंच सकती है। ऐसी स्थिति में पंजाब के लिए टॉप-2 में बने रहना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

इसलिए, पंजाब और मुंबई के बीच यह मुकाबला अब दोनों टीमों के लिए करो या मरो का बन चुका है। पंजाब को चहल की अनुपस्थिति में अपनी रणनीति को और मजबूत करना होगा, ताकि वह इस सुनहरे मौके को भुना सके और टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर सके।