आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स एक नई शुरुआत करने उतरेगी। उसने ऑक्शन में केवल दो ही खिलाड़ियों को रिटेन किया था। सके बाद ऑक्शन में एक नई टीम तैयार की। कप्तान श्रेयस अय्यर, मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ टीम का नया सफर शुरू होगा। पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खिताबी जीत दर्ज की थी। हालांकि अय्यर के लिए बुरी खबर यह है कि उनका स्टार स्पिनर लीग के पहले हाफ में नहीं खेलेगा।

अजामतुल्लाह उमरजई 20 मई को टीम से जुड़ेंगे

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजामतुल्लाह उमरजई व्यक्तिगत कारणों से 22 मार्च से शुरू होने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी टीम पंजाब किंग्स से देर से जुड़ पाएंगे। पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ी सोमवार से आ रहे हैं लेकिन आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर उमरजई 20 मई को ही टीम से जुड़ पाएंगे।

उमरजई के घर में है परेशानी

पंजाब किंग्स की टीम सत्र का अपना पहला मैच 25 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। आईपीएल 2025 में उन्हें पंजाब किंग्स (PBKS) ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल के एक सूत्र ने कहा,‘‘उमरजई के घर में कुछ समस्या है। वह 20 मई तक भारत में रहेंगे। टीम के अन्य विदेशी खिलाड़ी आज से पहुंचना शुरू हो गए हैं।’’

पंजाब किंग्स के पास हैं विकल्प

पंजाब की टीम में दक्षिण अफ़्रीका के मार्को यानसेन हैं, जो खुद एक बहुत ही सक्षम ऑलराउंडर हैं। यानसेन हाल ही में संपन्न SA20 में शानदार फॉर्म में थे। अजमतुल्लाह उमरजई ने आईपीएल में 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42 रन बनाए हैं और 4 विकेट लिए हैं।

बाकी टीमों का क्या है हाल

इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं जो अभी तक टीम से नहीं जुड़े हैं। उन्होंने कहा, ‘‘रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे सहित अन्य सभी यहां पहुंच गए हैं। नाथन जल्द ही टीम में शामिल होंगे।’’ गुजरात टाइटंस में कप्तान शुभमन गिल रविवार रात टीम में शामिल हो गए, जबकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स के आने का इंतजार है। एक सूत्र ने कहा, ‘‘ग्लेन कल तक टीम से जुड़ जाएंगे।’’

यहां देखें पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, शहर और टीमों की पूरी डिटेल्स
ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल