भारतीय टीम के क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने द इंडियन एक्सप्रेस के आइडिया एक्सचेंज में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Auction) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से साथ छूटने पर बात की। श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स (PBKS)ने 26.75 करोड़ में खरीदा। फिर उन्हें कप्तान बनाया। मेगा ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) ने उन्हें अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिखाई।

श्रेयस अय्यर ने इसे लेकर कहा कि उन्होंने लगा था कि अच्छा पैसा मिलेगा, लेकिन यह नहीं सोचा था कि दो टीमों के बीच कंपटीशन हो जाएगा। एक समय के बाद श्रेयस वॉशरूम में चले गए थे। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। इसके बाद भी दोनों की राहें जुदा हो गईं। श्रेयस ने इसके लिए संवाद में कमी को कारण बताया।

देवेंद्र पांडे: क्या आपने आईपीएल नीलामी में इतनी बड़ी रकम (26.75 करोड़ रुपये) की उम्मीद की थी?

नीलामी के दौरान हम हैदराबाद में थे और अपने कमरों से इसे देख रहे थे और मुझे अच्छी रकम मिलने की उम्मीद थी। लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना आगे निकल जाऊंगा और दो टीमों के बीच मेरे लिए इतना कंपटीशन होगा। कुल मिलाकर, मैं रोमांचित था। एक समय के बाद मैंने दरवाजा बंद किया और वॉशरूम में चला गया। जो हो रहा था मैं उसे सुनना नहीं चाहता था।

देवेंद्र पांडे: ऐसा माना जा रहा था कि केकेआर आपको रिटेन करेगी क्योंकि आप एक सफल कप्तान थे। लेकिन क्या हुआ?

निश्चित रूप से, केकेआर में चैंपियनशिप जीतने के बाद समय काफी मजेदार रहा। प्रशंसकों की संख्या बहुत ज्यादा थी, वे स्टेडियम में जोश भर रहे थे और मुझे वहां बिताया गया हर पल बहुत पसंद आया। तो जाहिर है, हमने आईपीएल चैंपियनशिप के तुरंत बाद बातचीत की। लेकिन कुछ महीनों तक, एक ठहराव था और रिटेंशन को लेकर कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया। मैं हैरान था कि क्या हो रहा है। इसलिए, संवाद की कमी के कारण, हम ऐसी स्थिति में आ गए जहां हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। यही इसका सार है। श्रेयस अय्यर ने यशस्वी जायसवाल और पृथ्वी शॉ के बारे में क्या कहा? जानने के लिए क्लिक करें