पंजाब किंग्स (PBKS) ने रविवार (12 जनवरी) को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए अपने कप्तान की घोषणा की। प्रीति जिंटा की आईपीएल टीम ने अपने नए कप्तान की घोषणा करने के लिए एक अनूठा तरीका चुना। बॉलिवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने बिग बॉस 18 के विकेंड का वार एपिसोड के दौरान श्रेयस अय्यर के पंजाब किंग्स का कप्तान बनने की घोषणा की।

इस दौरान श्रेयस अय्यर के साथ युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह मौजूद रहे। श्रेयस की कप्तानी में पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) चैंपियन बनी थी। पंजाब किंग्स ने उन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वह लीग के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। पंजाब किंग्स 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा है, लेकिन उसे अबतक खिताब का इंतजार जारी है। वह पहले किंग्स XI पंजाब के नाम से जानी जाती थी।

पंजाब किंग्स ने मजबूत टीम बनाई

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने मजबूत टीम बनाई। उसने मेगा ऑक्शन से पहले शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन किया था। इसके अलावा अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाजों को अपने साथ छोड़ा। मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल और मार्को यानसेन जैसे खिलाड़ियों के अपने साथ जोड़ा।

आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वाड

शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह (रिटेन), अर्शदीप सिंह (18 करोड़ रुपये), श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपये), युजवेंद्र चहल (18 करोड़ रुपये), मार्कस स्टोइनिस (11 करोड़ रुपये), ग्लेन मैक्सवेल (4.20 करोड़ रुपये), नेहाल वढेरा (4.20 करोड़ रुपये), हरप्रीत बरार (1.50 करोड़ रुपये), विष्णु विनोद (95 लाख रुपये), विजयकुमार वैशाख (1.80 करोड़ रुपये), यश ठाकुर (1.60 करोड़ रुपये), मार्को यानसेल (7 करोड़ रुपये), जोश इंगलिस (2.60 करोड़ रुपये), लॉकी फर्ग्यूसन (2 करोड़ रुपये), अजमतुल्लाह उमरजई (2.40 करोड़ रुपये), हरनूर पन्नू (30 लाख रुपये), कुलदीप सेन (80 लाख रुपये), प्रियांश आर्य (3.80 करोड़ रुपये), एरोन हार्डी (1.25 करोड़ रुपये), मुशीर खान (30 लाख रुपये), सूर्यांश शेडगे (30 लाख रुपये), जेवियर बार्टलेट (80 लाख रुपये), पाइला अविनाश (30 लाख रुपये), प्रवीण दुबे (30 लाख रुपये)।

21 मार्च से खेला जाएगा आईपीएल 2025

आईपीएल 2025 को लेकर रविवार को बड़ी जानकारी सामने आई। 21 मार्च से टूर्नामेंट खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन से आईसीसी का कोड ऑफ कंडक्ट लागू होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें