IPL 2025 Points Table, Top 5 Batsman and Bowler: आईपीएल 2025 का आखिरी लीग मैच यानी 70वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुजर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली (नाबाद 118 रन) और इस टीम ने 20 ओवर मे 7 विकेट पर 227 रन बनाए। इसके जबाव में आरसीबी ने कप्तान जितेश शर्मा की नाबाद 85 रन की पारी के दम पर 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 230 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया।

दूसरे नंबर पर रही आरसीबी

आरसीबी ने लखनऊ को 6 विकेट से हरा दिया, लेकिन ये टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर ही पहुंच पाई। आरसीबी के 19 अंक तो हो गए, लेकिन उसका रन रेट पंजाब किंग्स के मुकाबले कम रहा और ये टीम पहले स्थान पर नहीं पहुंच पाई। पंजाब किंग्स 19 अंक के साथ पहले स्थान पर बनी रही। पंजाब का नेट रन रेट इस सीजन के आखिर में +0.372 का रहा जबकि आरसीबी के नेट रन रेट +0.301 का रहा।

अब पंजाब और आरसीबी की भिड़ंत क्वालीफायर 1 में होगी जहां जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी जबकि हारने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने के लिए एक मौका और मलेगा। इस सीजन में एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात का सामना मुंबई के साथ होगा और इसमें से जीतने वाली टीम क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम के साथ क्वालीफायर 2 में भिड़ेगी और जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी।

साई सुदर्शन के नाम है ऑरेंज कैप, कोहली की टॉप 5 में एंट्री

विराट कोहली ने लखनऊ के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में वो 602 रन के साथ 5वें नंबर पर आ गए। फिलहाल साई सुदर्शन इस लिस्ट में 679 रन के साथ पहले नंबर पर हैं और ऑरेंज कैप उनके नाम है।

नूर अहमद के नाम है पर्पल कैप

आईपीएल 2025 के 70 लीग मैच खत्म होने के बाद पर्पल कैप सीएसके के स्पिनर नूर अहमद के नाम है जिन्होंने 14 मैचों में 24 विकेट लिए जबकि दूसरे नंबर पर गुजरात के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा 23 विकेट के साथ मौजूद हैं। कृष्णा के पास अभी नूर से आगे निकलने का मौका है।

आईपीएल के 70 लीग मैचों के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्ट</td>अंकनेट रन रेट
Punjab Kings (Q)149401190.372
Royal Challengers Bengaluru (Q)149401190.301
Gujarat Titans (Q)149500180.254
Mumbai Indians (Q)148600161.142
Delhi Capitals (E)147601150.011
Sunrisers Hyderabad (E)14670113-0.241
Lucknow Super Giants (E)14680012-0.376
Kolkata Knight Riders (E)14570212-0.305
Rajasthan Royals (E)14410008-0.549
Chennai Super Kings (E)14410008-0.647

70 लीग मैचों के बाद टॉप 5 बल्लेबाज

प्लेयरसालमैचइनिंगनॉट आउटरनबेस्ट स्कोरऔसतगेंदस्ट्राइक रेट1005004s6s
साई सुदर्शन2025-202514141679108*52.23437155.37157820
शुभमन गिल2025-20251414264993*54.08415156.3866224
सूर्यकुमार यादव2025-20251414564073*71.11381167.9756432
मिचेल मार्श2025-2025131362711748.23383163.71625637
विराट कोहली2025-20251313360273*60.2407147.9186119

70 लीग मैचों के बाद टॉप 5 गेंदबाज

प्लेयरमैचओवरगेंदविकेटऔसतरन4 विकेट
नूर अहमद145030024174082
प्रसिद्ध कृष्णा14553302318.914351
ट्रेंट बोल्ट1449.42981922.264231
जोश हेजलवुड1036.52211817.283111
अर्शदीप सिंह1448.22901823414