IPL 2025 Points Table, Top 5 Batsman and Bowler: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस बेहद दिलचस्प मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को उनके घर में विराट कोहली की 51 रन की पारी साथ ही क्रुणाल पंड्या की नाबाद 73 रन की पारी के दम पर 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी अंकतालिका में पहले नंबर पर काबिज हो गई।

IPL 2025 RR vs GT LIVE Score: Watch Here

अंकतालिका में आरसीबी पहले नंबर पर

आरसीबी ने इस सीजन में अब तक खेले 10 मैचों में 7 मैच जीते हैं और 14 अंक के साथ ये टीम अब पहले स्थान पर आ गई है जबकि दूसरे नंबर पर गुजरात, तीसरे नंबर पर मुंबई जबकि चौथे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स आ गई है। इन तीनों टीमों के 12-12 अंक हैं। आरसीबी से हार के बाद दिल्ली को नुकसान हुआ और चौथे पायदान पर आ गई।

अंकतालिका में अब 5वें नंबर पर पंजाब किंग्स 11 अंक के साथ मौजूद है जबकि जबकि लखनऊ 10 पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर है। इस सीजन में 46 मैच खत्म होने के बाद अब केकेआर 7 अंक के साथ 7वें नंबर पर जबकि हैदराबाद 6 अंक के साथ आंठवें नंबर पर है। इसके अलावा राजस्थान 4 अंक के साथ 9वें स्थान पर है। अंकतालिका में 10वें नंबर पर 4 अंक के साथ सीएसके मौजूद है।

ऑरेंज कैप कोहली के नाम

दिल्ली के खिलाफ 51 रन की पारी खेलने के बाद ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली सबसे आगे निकल गए। कोहली अब इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए और 10 मैचों में उनके 443 रन हो गए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने लखनऊ के खिलाफ अर्धशतक लगाया और 10 मैचों में 427 रन बनाकर वो दूसरे स्थान पर आ गए। लिस्ट मे तीसरे नंबर पर 417 रन के साथ साई सुदर्शन मौजूद हैं जबकि चौथे स्थान पर निकोलस पूरन 404 रन के साथ मौजूद हैं। पांचवें नंबर पर मिचेल मार्श 378 रन के साथ मौजूद हैं।

पर्पल कैप पर जोश हेजलवुड का कब्जा

जोश हेजलवुड ने दिल्ली के खिलाफ 2 विकेट लिए और अब 16 विकेट के साथ आरसीबी का यह गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में सबसे ऊपर आ गया। प्रसिद्ध कृष्णा अब एक पायदान नीचे आ गए और वो 16 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। नूर अहमद 14 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं जबकि ट्रेंट बोल्ट और क्रुणाल पंड्या चौथे और 5वें स्थान पर हैं। दोनों के नाम पर अब तक 13-13 विकेट दर्ज है।

दिल्ली-आरसीबी मैच के बाद पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table after DC vs RCB)

रैंकटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींप्वाइंट्सनेट रन रेट (NRR)
1रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB)10730140.521
2गुजरात टाइटंस8620121.104
3मुंबई इंडियंस (MI)10640120.889
4दिल्ली कैपिटल्स9630120.482
5पंजाब किंग्स (PBKS)9531100.177
6लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG)1055010-0.325
7कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)935170.212
8सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)93606-1.103
9राजस्थान रॉयल्स (RR)92704-0.625
10चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)92704-1.302

सबसे ज्यादा रन (DC vs RCB मैच के बाद)

नामटीमरनमैचपारीनॉट आउटबेस्ट स्कोरऔसतस्ट्राइक रेट
विराट कोहलीआरसीबी4431010373*63.28138.87
सूर्यकुमार यादवएमआई4271010368*61169.44
साई सुदर्शनजीटी4178808252.12152.18
निकोलस पूरनएलएसजी4041010187*44.88203.01
मिचेल मार्शजीटी3789908142158.82

बेस्ट 5 बॉलर्स (DC vs RCB मैच के बाद)

नामसीजनमैचपारीबॉलओवर्समेडनरनविकेटबेस्ट बॉलिंगऔसतइकोनॉमीस्ट्राइक रेट45
जोश हेजलवुड2025-2025101022136.5311184/3317.278.4412.271
प्रसिद्ध कृष्णा2025-20258818631226164/4114.127.2911.621
नूर अहमद2025-20259918631249144/1817.788.0313.281
हर्षल पटेल2025-20258816227244134/2818.769.0312.462
क्रुणाल पंड्या2025-2025101019232276134/4521.238.6214.761