इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 37वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। यह मैच 20 अप्रैल को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Punjab Kings 
157/6 (20.0)

vs

Royal Challengers Bengaluru  
159/3 (18.5)

Match Ended ( Day – Match 37 )
Royal Challengers Bengaluru beat Punjab Kings by 7 wickets

यह रोमांचक मुकाबला पंजाब किंग्स के लिए न केवल अपनी जीत की लय को आगे बढ़ाने का मौका होगा, बल्कि टेबल-टॉपर्स, गुजरात टाइटंस को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंचने का भी मौका होगा। अब तक सात मैच में 5 जीत के साथ पंजाब किंग्स शानदार फॉर्म में है।

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Playing 11 Prediction In Hindi

रजत पाटीदार की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी इस मुकाबले में मजबूत वापसी करना चाहेगी। पिछले मैच में हार के बावजूद वह पंजाब किंग्स को उनके ही घर में कड़ी चुनौती देने का लक्ष्य रखेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अभी 7 मैच में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं। वह आईपीएल पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है।

IPL 2025, PBKS vs RCB Live Cricket Sreaming In Hindi: Watch Here

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच से पहले, यहां सर्वश्रेष्ठ अनुमानित ड्रीम11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डाली गई है।

Punjab Kings Playing 11 Prediction In Hindi

पंजाब किंग्स में लॉकी फर्ग्यूसन चोट के कारण बाहर हैं। उनके इस सीजन के बाकी मुकाबलों से भी बाहर होने की आशंका है। हरप्रीत बरार ने दोनों टीमों के बीच पिछले मैच में सीजन का अपना पहला मैच खेला। यह एक सोचा-समझा कदम था, क्योंकि RCB के दाएं हाथ की बल्लेबाजी लाइन-अप के खिलाफ बरार का शानदार रिकॉर्ड है। बाएं हाथ के स्पिनर ने दो विकेट लिए।

IPL 2025, PBKS vs RCB Pitch Report, Chandigarh Weather Forecast In Hindi

हरप्रीत बरार के अब दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ 7 मैच में 7.71 की किफायती इकॉनमी से दस विकेट हो चुके हैं। युजवेंद्र चहल के भी आईपीएल 2024 की शुरुआत से ही दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अनुकूल आंकड़े हैं। उन्होंने 279 गेंद पर 18 विकेट लिए हैं। इस दौरान 31 डॉट बॉल प्रतिशत के साथ सिर्फ 8.19 रन प्रति ओवर दिये हैं।

Royal Challengers Bengaluru Playing 11 Prediction In Hindi

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कैंप में किसी भी चोट या अनुपलब्धता की सूचना नहीं है। इस सीजन में स्पिन के खिलाफ सबसे अच्छे स्ट्राइक-रेट वाले बल्लेबाजों में (कम से कम 50 गेंदों का सामना), श्रेयस अय्यर एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो एक बार भी आउट नहीं हुए हैं। उनका स्ट्राइक-रेट भी 186.79 है, जो उन्हें संभावित रूप से स्पिन के अनुकूल मुल्लांपुर पिच पर एक अहम खिलाड़ी बनाता है।

क्रुणाल पंड्या का पंजाब किंग्स के कप्तान के खिलाफ अच्छा इतिहास रहा है। श्रेयस अय्यर बाएं हाथ के इस स्पिनर के खिलाफ केवल 89.13 की स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाते हैं। क्रुणाल पंड्या के खिलाफ श्रेयस अय्यर 46 गेंद में केवल एक बार आउट हुए हैं, लेकिन स्ट्राइक रेट 90 से नीचे का ही रहा है। पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में महत्वपूर्ण मैचअप हो सकता है।

ये है पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स की संभावित XII (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प समेत): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, हरप्रीत बरार, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित XII (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प समेत): फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

IPL 2025, PBKS vs RCB Dream11 Team Playing 11 Number 1: आईपीएल 2025, पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11 नंबर 1

  • कप्तान: श्रेयस अय्यर।
  • उप कप्तान: रजत पाटीदार।
  • विकेटकीपर: फिल साल्ट, प्रभसिमरन सिंह।
  • बल्लेबाज: विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, टिम डेविड, नेहल वढेरा।
  • ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन।
  • गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, जोश हेजलवुड।

IPL 2025, PBKS vs RCB Dream11 Team Playing 11 Number 2: आईपीएल 2025, पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11 नंबर 2

  • कप्तान: विराट कोहली।
  • उप कप्तान: फिल साल्ट।
  • विकेटकीपर: फिल साल्ट, प्रभसिमरन सिंह।
  • बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, रजत पाटीदार, प्रियांश आर्य।
  • ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, क्रुणाल पंड्या, मार्को यानसेन,।
  • गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, जोश हेजलवुड।