पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक इस मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में पहली बार एक-दूसरे से भिड़ेंगे।
IPL 2025 PBKS vs DC LIVE Score: Watch Here
Punjab Kings vs Delhi Capitals Playing 11 Prediction In Hindi
पंजाब किंग्स इस वक्त अच्छी लय में है और इस टीम ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति कुछ ठीक नहीं है और इस टीम को पिछले 3 मुकाबलों में से 2 में हार मिली जबकि हैदराबाद के खिलाफ बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं खेला जा सका था। हालांकि हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली जीतने की स्थिति में नहीं थी और पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 133 रन ही बना पाई थी।
Punjab Kings Playing 11 Prediction In Hindi
पिछले 3 मैचों में दिल्ली का जो प्रदर्शन रहा है उससे इस टीम के अभियान को नुकसान हुआ है ऐसे में अक्षर पटेल की टीम वापसी करना चाहेगी। वहीं पंजाब दिल्ली को हराकर अपनी स्थिति अंकतालिका में और मजबूत करना चाहेगी। अंकतालिका में इस वक्त पंजाब 15 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है जबकि दिल्ली की टीम 13 अंक के साथ 5वें स्थान पर है।
Delhi Capitals Playing 11 Prediction In Hindi
पंजाब और दिल्ली दोनों ही टीमों में इस वक्त इंजरी की कोई समस्या नहीं दिख रही है। वैसे कुलदीप यादव का आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। पंजाब को कुलदीप की फिरकी से बचकर रहने की जरूरत है तो वहीं इस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन कुलदीप के खिलाफ अच्छा रहा है जिन्होंने उनकी 46 गेंदों पर 81 रन बनाए हैं। पंजाब के खिलाफ अक्षर पटेल पावरप्ले के दौरान खतरनाक साबित हो सकते हैं।
ये हैं पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स के संभावित XII (इम्पैक्ट प्लेयर के साथ)- प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्यक/सूर्यांश शेडगे।
दिल्ली कैपिटल्स के संभावित XII (इम्पैक्ट प्लेयर के साथ)- फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन।
IPL 2025, PBKS vs DC Dream11 Team Playing 11 Number 1: आईपीएल 2025, पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11 नंबर 1
कप्तान: केएल राहुल
उप कप्तान: अक्षर पटेल
विकेटकीपर: केएल राहुल, प्नभसिमरन सिंह
बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रियांश आर्या
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, मार्को यानसेन, विपराज निगम
गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, युजवेंद्र चहल
IPL 2025, PBKS vs DC Dream11 Team Playing 11 Number 1: आईपीएल 2025, पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11 नंबर 2
कप्तान: श्रेयस अय्यर
उप कप्तान: केएल राहुल
विकेटकीपर: केएल राहुल, जोश इंगलिस
बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर (कप्तान), करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल (उपकप्तान), मार्को यानसन, विपराज निगम
गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव