इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच से होगा। इस मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी। हालांकि, कोलकाता के मौसम ने खतरे की घंटी बजा दी है। शुक्रवार (21 मार्च) को ज्यादा तेज बारिश नहीं हुई, लेकिन इसके कारण खिलाड़ियों को ट्रेनिंग सेशन जल्द खत्म करना पड़ा। कहीं शनिवार को ऐसे हालात हो गए तो मैच और ओपनिंग सेरेमनी का मजा किरकिरा हो सकता है।

कोलकाता मे कैसा रहेगा मौसम?

Accuweather.com के अनुसार कोलकाता में शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक बारिश हो सकती है। पूर्वानुमान के अनुसार, “सुबह में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होने की संभावना है। दोपहर में बादल और धूप आंख मिचोली खेलेंगे। शाम तक बारिश की संभावना घटकर 25 प्रतिशत रह जाएगी।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण 22 मार्च तक कोलकाता के कुछ हिस्सों में बिजली कड़कने, बारिश और तेज हवाएं (40-60 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की भविष्यवाणी की है। कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु मैच शनिवार (22 मार्च) को शाम 7:30 बजे शुरू होगा और टॉस शाम 7 बजे होगा।

कोलकाता बारिश का पूर्वानुमान – 22 मार्च, 2025

समयबारिश की संभवान
सुबह 9 बजे 75 %
दोपहर 12 बजे49%
शाम 7 बजे 7%
रात 10 बजे7%

ये है आईपीएल 2025 के स्क्वाड और शेड्यूल समेत अन्य जानकारी

यहां देखें पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, शहर और टीमों की पूरी डिटेल्स
ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल