चैंपियंस ट्रॉफी से ब्रेक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल 2025 के साथ वापसी करने वाले हैं। स्टार्क एक बार फिर भारतीय जमीन पर अपनी तेज गेंदबाजी का कहर बरपाएंगे। भारत आने से पहले ही इस खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं बल्कि टीम के मिस्टर फिक्सइट को लेकर भी बात की है।
मिचेल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स में शामिल
मिचेल स्टार्क आईपीए 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले हैं। दिल्ली ने ऑक्शन में उनपर 11.75 करोड़ रुपए खर्च किए थे। टीम से जुड़ने से पहले अपने साथी खिलाड़ी केएल राहुल की जमकर तारीफ की है।
राहुल हैं टीम इंडिया के मिस्टर फिक्स इट
मिचेल स्टार्क ने फैनटेसटिक टीवी पर बात करते हुए कहा, ‘केएल राहुल भारत के लिए मिस्टर फिक्सिट की तरह हैं – जब उनसे कहा गया तो उन्होंने बल्लेबाजी की शुरुआत की, नंबर 6 पर बल्लेबाजी की, विकेटकीपिंग की, क्षेत्ररक्षण किया, मध्यक्रम में बल्लेबाजी की – उन्होंने लगभग सब कुछ किया है, उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं, मैं उनके साथ खेलने के लिए उत्साहित हूं।’
मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया की तारीफ की
राहुल के बाद उन्होंने टीम इंडिया की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह इकलौती टीम है जो कि एक साथ तीनों फॉर्मेट में टीम उतार सकता है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसकी टेस्ट टीम, वन-डे टीम और टी-20 टीम एक ही दिन खेल सकती है – टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया, वन-डे में इंग्लैंड और टी-20 में दक्षिण अफ्रीका – और भारत प्रतिस्पर्धी होगा, कोई अन्य देश ऐसा नहीं कर सकता।”
