इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने की चर्चा तेज होने के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल सोमवार को मालिक संजीव गोयनका से मिलने के लिए फ्रेंचाइजी के कोलकाता कार्यालय पहुंचे। अलीपुर के जजेज कोर्ट रोड स्थित गोयनका के कार्यालय में हुई यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। जानकारी के अनुसार भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल ने गोयनका से कहा कि वह रिटेन होना चाहते हैं।
रिटेन होना चाहते हैं केएल राहुल
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, ” हां, कोलकाता आकर राहुल ने आरपीजी मुख्यालय में डॉ. गोयनका से मुलाकात की। उन्होंने डॉ. गोयनका से साफ कह दिया है कि वे रिटेन होना चाहते हैं। हालांकि, जब तक बीसीसीआई रिटेंशन पॉलिसी नहीं बना लेता, तब तक एलएसजी प्रबंधन अपनी योजना नहीं बनाना चाहेगा। देखिए, राहुल रिटेंशन चाहते हैं, लेकिन जब तक एलएसजी को यह पता नहीं चल जाता कि कितने खिलाड़ियों को रिटेन करना है और नया पर्स कितने का होगा, तब तक वे किसी को भी रिटेन नहीं कर सकते।” एलएसजी प्रबंधन टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं था।
क्या राहुल को रिटेन करेगी फ्रेंचाइजी
हालांकि, अगर राहुल को एलएसजी रिटेन भी करती है, जिसकी संभावना फिलहाल बहुत कम है, तो भी वह पहले रिटेंशन नहीं होंगे। राहुल जैसे किसी खिलाड़ी को पहले विकल्प के तौर पर रिटेन करने का मतलब यह हो सकता है कि नीलामी पर्स से 18 से 20 करोड़ रुपये (अगर टीम पर्स बढ़ा दिया जाता है) की राशि काट ली जाएगी। वर्तमान में कोई भी फ्रेंचाइजी एक्स फैक्टर खिलाड़ियों को तलाश रही है। वह राहुल पर इतना निवेश नहीं करेगी।
क्या केएल राहुल की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में होगी वापसी
बीते दिनों यह कयास भी लगाए जा रहे थे कि केएल राहुल की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में वापसी हो सकती है, लेकिन इसे लेकर कोई भी पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उन्हें वापस लेने को लेकर गंभीर होती, तो वह कोलकाता नहीं आते। गौर करने वाली बात यह भी है कि नीलामी के दौरान इसकी गारंटी नहीं है कि कोई फ्रेंचाइजी निश्चित रूप से किसी खिलाड़ी को खरीद पाएगी।
रिटेंशन पॉलिसी की घोषणा का इंतजार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर अभी तक आधिकारिक रिटेंशन पॉलिसी की घोषणा नहीं की है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि प्रत्येक टीम को कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त, राइट टू मैच (RTM) विकल्प एक और ऑप्शन है, जो टॉप रिटेंशन को फ्रेंचाइज़ी के निर्णय को प्रभावित कर सकता है। राहुल ने गोयनका से ऐसे समय पर मुलाकात की है जब बीते दिनों खबर आई थी कि जहीर खान को फ्रेंचाइजी मेंटर बनाने की विचार कर रही है। जल्दी ही इसकी घोषणा होनी है।