भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आईपीएल ऑक्शन 2025 में बिकने वाले पहले खिलाड़ी रहे। पहले सेट में सबसे पहला नाम अर्शदीप सिंह का ही था। अशर्दीप को पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके 18 करोड़ रुपए में अपने साथ बनाए रखा। साल 2019 में पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह को महज 20 लाख रुपये में खरीदा था।
कई टीमों ने लगाई बोली
अर्शदीप सिंह के लिए दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगाई थी। अर्शदीप सिंह के लिए सबसे पहले गुजरात टाइटंस और सीएसके ने बोली लगाई। हालांकि कुछ समय बाद चेन्नई सुपर किंग्स पीछे हट गई और दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाना शुरू किया। 10 करोड़ की रकम तक पहुंचने के बाद आरसीबी भी इस बिडिंग वॉर में टूटी। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी अर्शदीप को खरीदने के लिए काफी बोली लगाई।
सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई थी आखिरी बोली
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 15.75 करोड़ रुपये में आखिरी बोली लगाई। पंजाब किंग्स की टीम ने RTM कार्ड का उपयोग करते हुए 18 करोड़ रुपये में फिर से अपनी टीम में खरीदा। हैदराबाद ने इसके बाद बोली नहीं लगाई और अर्शदीप सिंह एक बार फिर पंजाब किंग्स का हिस्सा बने।
पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन
2020 में अर्शदीप ने 8 मैचों में 9 विकेट लिए थे। 2021 में उन्होंने 12 मैच खेलते हुए 18 विकेट लिए। साल 2022 में 10 विकेट और पिछले साल के सीजन में 17 विकेट अपने नाम लिए। इस साल उन्होंने 19 विकेट लिए। हालांकि पंजाब किंग्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया।