इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मध्य प्रदेश के उभरते हुए स्पिनर शिवम शुक्ला को अपनी टीम में शामिल किया है। शिवम, जिन्हें “मिस्ट्री स्पिनर” के नाम से जाना जाता है, वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल की जगह लेंगे। इसकी घोषणा केकेआर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए की, जिसमें लिखा गया, “मध्य प्रदेश का रहस्यमयी स्पिनर अब एक नाइट बन गया है! शिवम शुक्ला टाटा आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए रोवमैन पॉवेल की जगह लेंगे।”
शिवम शुक्ला ने घरेलू क्रिकेट में अपनी अनोखी गेंदबाजी शैली से सबका ध्यान खींचा है। मध्य प्रदेश की ओर से रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट्स में उनके प्रदर्शन ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया। उनकी मिस्ट्री स्पिन, जिसमें बल्लेबाजों को चकमा देने की कला शामिल है, अब आईपीएल जैसे बड़े मंच पर देखने को मिलेगी।
केकेआर ने अपने पोस्ट में शिवम की तस्वीर भी साझा की, जिसमें वे केकेआर की जर्सी में नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में कोलकाता का मशहूर हावड़ा ब्रिज और ईडन गार्डन्स स्टेडियम दिखाई दे रहा है, जो इस घोषणा को और खास बनाता है। पोस्ट में बड़े अक्षरों में लिखा गया, “NOW A KNIGHT,” जो शिवम के इस नए सफर की शुरुआत का प्रतीक है।
रोवमैन पॉवेल, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, इस सीजन में चोट या अन्य कारणों से बचे हुए मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी जगह शिवम को मौका देना केकेआर की रणनीति में बदलाव का संकेत देता है। टीम शायद स्पिन विभाग को मजबूत करना चाहती है, खासकर उन पिचों पर जहां स्पिनरों का दबदबा रहता है। शिवम शुक्ला के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। आईपीएल जैसे मंच पर प्रदर्शन कर वे न केवल अपनी प्रतिभा को साबित कर सकते हैं, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान भी खींच सकते हैं।