भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पंजाब किंग्स ने आईपीएल में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की ओर से दिग्वेश राठी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। हालांकि उनपर फाइनल लगने वाला है।

दिग्वेश सिंह को मिली सजा

दिग्वेश सिंह को मैच के दौरान आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार किया। आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।

दिग्वेश ने मैच के दौरान एक सेलिब्रेशन किया था जिसके कारण उन्हें यह सजा दी गई है। उन्हें मैच फीस का 25 प्रतिशत हिस्सा फाइन के तौर पर देना होगा। वहीं उनके खाते में एक डीमेरिट अंक भी शामिल होगा।

दिग्वेश को सेलिब्रेशन पड़ा भारी

यह घटना पंजाब किंग्स की पारी के तीसरे ओवर में हुई। दिग्वेश के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर प्रियांश आर्य ने हवा में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि जबकि शार्दुल ठाकुर ने अंत में आसान कैच लपका। बल्लेबाज को आउट करने के बाद दिग्वेश आर्य के पास गए और ऐसा इशारा किया जैसे वह नोटबुक से कोई नाम लिख रहे हो। उनका इशारा अनुचित पाया गया, जिसके कारण उन्हें सजा दी गई है।

पंजाब किंग्स ने लिए मजे

पंजाब किंग्स की टीम ने जीत के बाद दिग्वेश राठी के मजे भी लिए। उन्होंने दिग्वेश की सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की। तस्वीर के निचले हिस्से में उन्होंने लिखा, ‘पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से जीता मैच।’