IPL 2025, Kolkata Knight Riders (KKR) Playing 11 Players List: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल की मौजूदा चैंपियन हैं। टीम ने एक बार फिर ऑक्शन में रिकॉर्ड बोली लगाई और अपने खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को अपने साथ जोड़ा जिन्हें रिटेन नहीं किया गया था। उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों पर भी दांव लगाया और साथ ही अपने लिए अच्छे विकेटकीपर विकल्प भी ढूंढ लिए हैं। टीम का कप्तान तय नहीं है लेकिन उनकी प्लेइंग इलेवन लगभग तय हो गई है।

कप्तान को लेकर साफ नहीं है स्थिति

केकेआर की टीम चार विदेशी कौन होंगे इसको लेकर थोड़ी माथापच्ची हो सकती है। हालांकि ऑलराउंडर सुनील नरेन, आंद्रे रसेल,एनरिक नॉर्खिया और क्विंटन डिकॉक का खेलना लगभग तय है। वेंटकटेश अय्यर का टीम में रहना तय है जिसके लिए टीम ने 23 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए हैं। साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिलेगी। टीम के स्टार रिंकू सिंह एक बार फिर फिनिशर के रोल में नजर आएंगे। युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी भी प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं।

स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती का चयम भी तय हैं। वहीं हाल ही में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले हर्षित राणा और रमनदीप सिंह का भी टीम में जगह तय ही है। दोनों ही खिलाड़ियों को टीम ने रिटेन किया था। वैभव अरोड़ा भी बतौर तेज गेंदबाज टीम का हिस्सा होंगे। कोलकाता की टीम के कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव हुआ है। वहीं नया कप्तान मिलना भी तय है। वह किसी भी तरह खिताब का बचाव करना चाहेगी।

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन

सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती