दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर रहा। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन केकेआर के सलामी बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत करते हुए पावरप्ले के 6 ओवरों में 79 रन ठोक दिए। एक समय ऐसा लग रहा था कि केकेआर 240 रनों के विशाल स्कोर की ओर बढ़ रही है, लेकिन दिल्ली की शानदार गेंदबाजी ने नाइट राइडर्स को बैकफुट पर धकेल दिया।

मैच का सबसे दिलचस्प पल अंतिम ओवर में देखने को मिला, जब केकेआर के मिशेल स्टार्क गेंदबाजी के लिए आए। पहली ही गेंद पर आंद्रे रसेल ने छक्का जड़कर ओवर की धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन इसके बाद ओवर में चार रिव्यू लिए गए और तीन विकेट गिरे। इस रोमांचक ओवर में कुल 9 रन आए, जिसने दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखा।

दिल्ली की गेंदबाजी का दमखम

दिल्ली की ओर से मिशेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। कप्तान अक्षर पटेल ने किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में मात्र 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। दूसरी ओर, चमीरा सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने 3 ओवरों में 46 रन लुटाए, हालांकि उन्हें एक विकेट मिला।

केकेआर की बल्लेबाजी में रघुवंशी की चमक

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा रन बनाए। रघुवंशी ने 32 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल थे। उनकी इस पारी ने केकेआर को शुरुआती झटकों से उबारने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली की गेंदबाजी के आगे वे बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे।

मैच का टर्निंग पॉइंट

केकेआर की ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। अक्षर पटेल और स्टार्क की सटीक गेंदबाजी ने नाइट राइडर्स के मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया। अंतिम ओवर में स्टार्क के खिलाफ रसेल का छक्का और फिर लगातार रिव्यू और विकेटों ने मैच को और रोमांचक बना दिया।